advertisement
सरकार लोगों को चेतावनी देती है अफवाहों पर ध्यान ना दें, पर गुरुवार को बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव अफवाह का शिकार बन गए. गुरुवार को बताया गया मतिहारी से दिल्ली आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 27 यात्रियों की मौत हो गई. पर शुक्रवार को वही मंत्री जी कह रहे हैं कोई मौत नहीं हुई और बस में वैसे भी सिर्फ 13 सवारियां ही थीं.
मतलब सब कुछ बिना जांच पड़ताल के हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके मौत का दुख जता दिया, मुआवजे का ऐलान भी कर दिया. सोचिए सरकार कैसे चल रही है कि मुख्यमंत्री तक बिना पड़ताल किए ऐलान कर देते हैं, 24 घंटे बाद पता चला कि दुर्घटना तो हुई ही नहीं.
मुख्यमंत्री कार्यालय की प्रतिष्ठा की किसी को परवाह है या नहीं. शुक्रवार को आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव दोबारा कैमरे पर आए. लेकिन बयान बदल लिया..
मामला गुरुवार का है. जिसमें खबर आई कि बिहार के मोतिहारी जिले में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक यात्री बस के पलटने और आग लगने से करीब 27 लोगों की मौत की खबर आई. बस बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली आ रही थी. बस का संतुलन अचानक बिगड़ गया. बस के पलटने से उसमें आग लग गई और धू-धूकर जलने लगी.
यहां तक कि सीएम नीतीश कुमार ने हादसे को लेकर बयान भी जारी किया, जिसमें मरने वालों के लिए दुख तक जाहिर कर दिया था. सीएम ने कहा था,
बस में अाग लगी ये सच है लेकिन प्रशासन या पुलिस ने मंत्री से मुख्यमंत्री तक किसी को नहीं बताया कि बस में कितने लोग थे, कितने हॉस्पिटल में हैं.
मंत्री जी को 24 घंटे बाद पता चला कि बस में 13 लोग ही सवार थे, जिसमें 8 का ही पता चल पाया. क्योंकि मंत्रीजी खुद कह रहे हैं कि 5 तो मिले ही नहीं.
मतलब सरकार कैसे चलती है इसका अंदाज लगाइए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)