Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंगेर में मूर्ति विसर्जन पर फायरिंग में मौत, चश्मदीद ने क्या देखा

मुंगेर में मूर्ति विसर्जन पर फायरिंग में मौत, चश्मदीद ने क्या देखा

द क्विंट ने मृतक के परिवार से की बातचीत

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मूर्ति विसर्जन के दौरान मुंगेर में हिंसा, 1 की मौत, पुलिस पर आरोप
i
मूर्ति विसर्जन के दौरान मुंगेर में हिंसा, 1 की मौत, पुलिस पर आरोप
)फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

advertisement

बिहार के मुंगेर में विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले तनाव फैल गया है. दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसक झड़प में एक 18 साल के युवक की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए हैं. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मृतक की पहचान अनुराग पोद्दार के रूप में हुई है. कथित तौर पर अनुराग के सिर में गोली लगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसा उस समय शुरू हुई जब दुर्गा मूर्ति विसर्जित करने जा रहे लोगों और कोतवाली पुलिस के बीच झड़प हो गई. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने कथित रूप से आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

हालांकि, लोगों का आरोप है कि पुलिस ने गोली चलाई है. वहीं, पुलिस ने कहा है कि भीड़ में कुछ लोगों ने हथियार का इस्तेमाल किया. पुलिस ने दावा किया कि विसर्जन के दौरान 'कुछ असामाजिक तत्वों' ने पुलिस को निशाना बनाया और पत्थरबाजी की.

मुंगेर की एसपी लिपि सिंह ने कहा, “दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की, जिसकी वजह से 20 पुलिसवाले घायल हो गए. इसके बाद भीड़ में से किसी ने गोली चलाई, जिससे एक मौत हो गई. स्थिति अब नियंत्रण में है.” 

मृतक के परिवार का क्या कहना है?

मृतक अनुराग पोद्दार के चाचा शंकर पोद्दार ने क्विंट को बताया कि घटना उनके घर से बमुश्किल 500 मीटर दूर हुई थी. शंकर ने कहा, "हमें नहीं पता कि कैसे हुआ. घर के पास में सब कुछ हुआ तो हमें पता चल गया."

घटना रात करीब 11-11:30 बजे हुई थी. अनुराग के माता-पिता 15 मिनट पहले ही मूर्ति दर्शन से लौटे थे. अचानक सभी ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया. किसी ने घर आकर हमें बताया कि अनुराग को गोली लग गई है. हम सदमे में आ गए थे.  
शंकर पोद्दार

अनुराग के पिता अमरनाथ पोद्दार मशीन टूल्स की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं.

करीब के ही एक दुकानदार ने नाम न बताने की शर्त पर क्विंट से कहा कि हमने पुलिसवालों को भागते और लोगों को पीटते हुए देखा. दुकानदार ने कहा, "11 बजे तक सब ठीक था. विसर्जन के लिए मूर्तियां ले जा रहे थे. अचानक हमने गोली की आवाज सुनी, करीब 4-5 बार. हम अपने घर में थे तो हम छत पर माजरा देखने गए. अफरातफरी मची हुई थी. हम बहुत डर गए थे. हमने बहुत से लोगों को लाठीचार्ज में घायल होते देखा."

चिराग ने पुलिस पर केस की मांग की

LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि 'मुंगेर पुलिस के ऊपर 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.' पासवान ने लिखा, "श्रद्धालुओं को गोली मारना नीतीश के तालिबानी शासन को दिखाता है. एसपी को तत्काल सस्पेंड कर 302 के तहत FIR दर्ज करवाएं नीतीश कुमार जी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT