Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: छठ के दौरान हादसों में 22 की मौत, फिर पेश नहीं हुईं राबड़ी

Qपटना: छठ के दौरान हादसों में 22 की मौत, फिर पेश नहीं हुईं राबड़ी

बिहार की अहम खबरें, फटाफट अंदाज

द क्विंट
भारत
Published:
(फोटो कोलाज: द क्विंट)
i
(फोटो कोलाज: द क्विंट)
null

advertisement

छठ पूजा के दौरान हादसों में कम से कम 22 की मौत

बिहार में छठ पूजा के दौरान अलग-अलग जिलों में कई नदियों और तालाबों में डूबने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक, भागलपुर, बेगूसराय और वैशाली जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तालाब और नदी में डूबने से तीन-तीन, जबकि समस्तीपुर, सारण, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो और नालंदा, खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में एक-एक लोगों की मौत हुई है.

सीएम नीतीश कुमार ने छठ पर्व के दौरान डूबने से हुई मौत पर शोक जताया है और मृतकों के परिवारों के लिए 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.

5वीं बार ED के सामने पेश नहीं हुईं राबड़ी

RJD अध्यक्ष लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी रेलवे होटलों के टेंडर मामले में ED के सामने कल भी पेश नहीं हुईं. बता दें कि ये 5वीं बार था जब राबड़ी देवी ED के सामने हाजिर नहीं हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी को अब 7 नवंबर को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया है.

एजेंसी ने कुछ समय पहले लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्जा किया था. इसी हफ्ते राबड़ी के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे.

अमेरिका में बच्ची की मौत मामले में आशंका

बिहार के नालंदा जिले के जिस अनाथालय से पिछले साल शेरीन मैथ्यूज को गोद लिया गया था, उस अनाथालय ने तीन साल की बच्ची की हाल में हुई मौत के पीछे साजिश की आशंका जताई है. मदर टेरेसा ऑर्फनेज एंड चिल्ड्रेन्स होम की सचिव बबीता कुमारी ने दावा किया कि वेस्ले मैथ्यूज के बयानों में कथित तौर पर विरोधाभास हैं.

मैथ्यूज ने ही शेरीन को गोद लिया था. बबीता ने कहा कि उन्हें शक है कि बच्ची की हत्या की गयी. उन्होंने कहा, मैं सरस्वती, जिसे बाद में शेरीन का नाम दिया गया, को गोद लेने वाले माता-पिता से बात करना चाहती हूं. बता दें कि शेरीन सात अक्टूबर को लापता हो गयी थी बाद में पुलिस ने उसकी मौत की पुष्टि की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान से लौटी गीता की पहेली नहीं सुलझी

पाकिस्तान से 2 साल पहले भारत लौटी मूक-बधिर युवती गीता ने झारखंड के उस परिवार को पहचानने से कथित तौर पर इनकार कर दिया. हालांकि, गीता के माता-पिता की खोज में जुटी सरकार का कहना है कि वो इस दंपति के दावे को परखने के लिये अब डीएनए परीक्षण का सहारा लेगी.

झारखण्ड के गढ़वा जिले के बांदू गांव के विजय राम और उनकी पत्नी माला देवी का दावा है कि पाकिस्तान से लौटी गीता कोई और नहीं, बल्कि उनकी गुमशुदा बेटी टुन्नी कुमारी उर्फ गुड्डी है. इस दम्पति के मुताबिक, उनकी बेटी टुन्नी नौ साल पहले बिहार के रोहतास जिले में अपने ससुराल से लापता हो गयी थी. विजय राम, माला देवी और इस दंपति के बेटे रोशन को यहां कलेक्टर कार्यालय में गीता से मिलवाया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT