advertisement
बिहार में एक अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद इस कानून को तोड़ने के मामले में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
विधान परिषद में गुरुवार को बीजेपी सदस्य दिलीप कुमार जायसवाल ने शराबबंदी पर सवाल पूछा. इस पर जवाब में उत्पाद मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने कानून लागू होने से लेकर छह मार्च तक करीब 6.5 लाख जगह छापेमारी की है. इस दौरान दो लाख लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त की गई.
मंत्री ने बताया कि इस दौरान 16.4 लाख लीटर अवैध विदेशी शराब, 8.23 लाख लीटर देशी शराब जब्त की गई. उन्होंने बताया कि इस समय के दौरान 11,939.7 लीटर बीयर, 37,911.7 लीटर ताड़ी भी जब्त की गई.
शराबबंदी के तहत की गई छापेमारी में 2.1 लाख रुपये उत्पाद विभाग और 4.4 लाख रुपये पुलिस ने प्राप्त की. उन्होंने बताया कि विभाग ने 44,000 मामले दर्ज किए, जबकि पुलिस ने करीब 57,000 मामले दर्ज किए.
ये भी पढ़ें- शराब और ड्रग छुड़वाने की हेल्पलाइन पर कॉल में 107 % बढ़ोतरी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)