advertisement
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद प्रसाद को सोमवार को सीबीआई के सामने पेश होना है. जबकि उनके बेटे तेजस्वी यादव को अगले दिन मंगलवार को सीबीआई के सामने पेश होने का समन जारी है. लालू और तेजस्वी यादव को सीबीआई ने 22 सितंबर को समन जारी किया था. आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में पेशी होनी है.
इससे पहले दोनों को 11 और 12 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया था. लेकिन लालू रांची में चल रहे अदालती मामले में अपनी उपस्थिति की जरुरत का हवाला देते पेश नहीं हुए थे. वहीं तेजस्वी राजनीतिक कामों का हवाला देकर पेश नहीं हुए.
(स्रोत: भाषा)
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को बिहार सरकार के उस आदेश पर सवाल उठाए, जिसमें दुर्गा प्रतिमाओं को 30 सितंबर तक विसर्जित करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कदमों के नाम पर हिंदुओं पर धार्मिक अनुष्ठान बदलने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता है.
पटना में जिला प्रशासन ने सभी दुर्गा पूजा समितियों को निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा कारणों से मूर्तियों को विजय दशमी के दिन विसर्जित कर दिया जाए, क्योंकि एक अक्टूबर को मोहर्रम का दसवां दिन होगा. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "क्या बिहार का हिंदू दशवी मनाने पाकिस्तान और बांग्लादेश जाएगा?" हालांकि, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना प्रशासन के आदेश का स्वागत किया है.
(स्रोत: आईएएनएस)
2019 के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जेडीयू ने बिहार के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों के संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने की पहल शुरू कर दी है. जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद नेता आरसीपी सिंह ने मीडिया को जानकारी दी. पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिंह ने बताया कि जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पिछले एक साल से लगातार बैठक और सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं और आने वाले समय ये और भी अच्छे ढंग से जारी रहेगा.
सिंह ने कहा, "हम सभी 40 लोकसभा सीटों पर अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे. पार्टी का इरादा बूथ स्तर के एजेंट को अगले दो महीनों के भीतर नियुक्त करने का है." जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह, नीरज कुमार और अजय आलोक के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी ने बड़े स्तर से राज्य स्तर तक कई इकाइयों और बैठकों को लेकर एक कैलेंडर भी जारी किया है.
(स्रोत: भाषा)
पटना में इस बार एक नए अंदाज में आठ अक्टूबर से साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान की शुरुआत होगी. इस बार प्रतियोगी को खुद साइकिल खरीदकर अभियान में भाग लेना होगा. विजेता बने कुल 110 विजेताओं को इनाम के तौर पर साइकिल की पूरी कीमत यानी कि 3500 रुपये सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. ये इनाम जीतेने के लिए प्रतियोगियों को कम से कम 110 दिनों तक घर से साइकिल चलाकर आना होगा.
इसके अलावा कम से कम 90 दिनों तक साइकिल चलाकर आने वाले 200 प्रतियोगियों को ट्रैक सूट मिलेगा. और 70 दिन दिन साइकिल चलाकर आने वाले 200 प्रतियोगियों को इनाम के तौर पर टी-शर्ट दी जाएगी. 8 फरवरी 2018 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को स्टैंड पर साइकिल खड़ी करने के बाद बायोमेट्रिक हाजिरी भी लगानी होगी.
(स्रोत: दैनिक जागरण)
पटना में सोमवार को एम्स के छठें स्थापना दिवस पर संस्थान के कुल 40 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. संस्थान में टॉपर रहने वाले और देश-दुनिया में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल दिए जाएंगे. अतिथि के तौर पर समारोह में मॉरिशस के राजदूत जे. गोबुरधन, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और पटना के सांसद मौजूद रहेंगे.
इसके अलावा इस विशेष मौके पर पटना एम्स और मॉरिशस के बीच समझौता भी होगा. इस समझौते के तहत पटना एम्स के डॉक्टरों के मॉरिशस जा सकेंगे और मॉरिशस के डॉक्टर पटना एम्स आएंगे.
(स्रोत: दैनिक जागरण)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)