Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार के कई जिलों में NIA की छापेमारी, PFI मेंबर के घर भी पड़ी रेड

बिहार के कई जिलों में NIA की छापेमारी, PFI मेंबर के घर भी पड़ी रेड

NIA ने फुलवारी शरीफ में भी दो जगहों पर छापेमारी की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bihar में 32 जगहों पर NIA की छापेमारी, एजेंसी के चंगुल में PFI के सदस्य भी शामिल</p></div>
i

Bihar में 32 जगहों पर NIA की छापेमारी, एजेंसी के चंगुल में PFI के सदस्य भी शामिल

(फोटो- क्विंट)

advertisement

NIA आज बिहार (Bihar) कई जिलों में छापेमारी कर रही है. NIA की टीम ने एक साथ 32 जगहों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी फुलवारी शरीफ में 'आतंकवादी मॉड्यूल' से जुड़े मामले में की जा रही है. बता दें कि एजेंसी द्वारा पटना के फुलवारी शरीफ समेत दरभंगा, मधुबनी, छपरा, अररिया और मुजफ्फरपुर समेत कई और जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

एजेंसी अररिया के जोकीहाट में एहसान परवेज के घर पर छापा मारा है. फुलवारी शरीफ मामले में एहसान का नाम सामने आया था. एहसान SDPI के प्रदेश महासचिव हैं, टीम ने परवेज की घर की तलाशी ली और परवेज को हिरासत में लिया है. NIA सूत्रों के मुताबिक एहसान PFI के जिला संयोजक हैं.

दूसरी ओर NIA ने फुलवारी शरीफ में भी दो जगहों पर छापेमारी की है. एजेंसी की टीम पटना पुलिस के साथ पहुंचकर फुलवारी शरीफ के मिल्कियाना मोहल्ला और गोनपुरा गांव में ये छापेमारी कर रही है. वहीं दरभंगा के दो जगहों पर भी छापेमारी की खबर है.

दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव और लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार में NIA टीम ने रेड किया है. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में मोहम्मद मुस्तकीम के घर पर छापेमारी की गयी है. फुलवारीशरीफ मामले में मुस्तकीम के खिलाफ एफआईआर हुई थी. एफआईआर में इस गांव के मोहम्मद मुस्तकीम के साथ सनाउल्लाह को भी अभियुक्त बनाया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि पिछले महीने भी एनआईए की टीम ने इन दोनों जगहों पर छापेमारी की थी. मुस्तकीम की मां, पिता और भाई से पूछताछ कर रही है और पुलिस ने पूरे गांव की नाकेबंदी कर रखी है.

PFI मेंबर के घर रेड

इसके अलावा NIA की टीम ने मधुबनी में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन PFI के सक्रिय सदस्य अंसारुल्लाह उर्फ अंसार के घर भी छापेमारी की है. मधुबनी के लदनियां थाने के डलोखर पंचायत के बलुआ टोल स्थित अंसारुल्लाह के घर में छापा पड़ा है. NIA की टीम कई वाहनों से गांव में पहुंची है. स्थानीय पुलिस की मदद से आसपास के सारे रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है.

इसके अलावा छपरा में भी PFI सदस्य परवेज आलम के घर NIA ने छापा मारा है. परवेज का घर छपरा के जलालपुर थाना क्षेत्र के रुदलपुर गांव है. आज अहले सुबह वहां NIA की टीम पहुंची है.

कुछ महीने पहले पटना में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक पहले पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ से कुछ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद PFI के आतंकी मंसूबों का भंडोफोड़ हुआ था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फुलवारी में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी और उनके निशाने पर पीएम मोदी थे. तब बिहार पुलिस ने कहा था कि गिरफ्त में आए लोग एक आतंकी मॉड्यूल चला रहे थे और मुस्लिम युवकों का ब्रेनवॉश करने में लगे थे.

इन संदिग्धों में एक SIMI का पूर्व सदस्य भी शामिल है. फुलवारी शरीफ में आतंकियों को पीएम मोदी के दौरे से पहले ट्रेनिंग दी जा रही थी. बाद में इस मामले की जांच NIA ने करनी शुरू कर दी थी. इसी मामले में NIA ने आज छापेमारी की है.

(इनपुट- महीप राज)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT