advertisement
कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की बिहार पुलिस लगातार तलाश कर रही है, लेकिन सिद्धू पिछले चार दिनों से पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. दरअसल बिहार पुलिस सिद्धू की तलाश सिर्फ एक दस्तखत के लिए कर रही है. कटिहार की एक चुनावी रैली में सिद्धू के खिलाफ आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बेल बॉन्ड पेपर्स पर पुलिस को उनके साइन चाहिए.
नवजोत सिंह सिद्धू के एक साइन के लिए बिहार पुलिस पंजाब पहुंच गई. बिहार पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और उनके साथी 18 जून को पंजाब सिद्धू के घर पर पहुंचे. लेकिन सिद्धू ने मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस वहीं रुक गई, सोचा कि कुछ घंटे बाद साइन लेकर चले जाएंगे.
लेकिन अब चार दिन बीत चुके हैं और पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. यानी सिद्धू ने अब तक बिहार पुलिस को मिलने का वक्त नहीं दिया है. इसे लेकर बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर जनार्दन राम ने बताया,
बिहार पुलिस के ये जवान सिद्धू से मिलने के लिए उनके घर के सामने डेरा जमाकर बैठे हैं. इन जवानों ने सड़क के किनारे लगे एक पेड़ के नीचे कुर्सी लगाई हैं, जिन पर बैठकर वो सिद्धू का इंतजार करते हैं. हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से इस मामले को लेकर फिलहाल कोई भी बयान नहीं आया है. बिहार पुलिस रोजाना उनके घर पर उनसे मुलाकात के लिए पूछ रही है, लेकिन हर बार उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)