advertisement
नीतीश चुनाव 'हारने' के बाद आखिर इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं? कभी निर्दलीय को मंत्री बना रहे हैं कभी बीएसपी का इकलौता विधायक जमां खां तोड़कर ला रहे हैं और कभी चिराग के दीयों और जुगनुओं को बुझा रहे हैं. अब अपने पुराने दोस्त और फिर दुश्मन हो गए उपेंद्र कुशवाहा को बेस्ट बडी बना लिया है. उपेंद्र कुशवाहा नीतीश से गले मिल गए हैं और पार्टी को जेडीयू में मिला दिया है. नीतीश ने भी उन्हें आते ही संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया है. लेकिन नीतिश के लिए अब संभलने से क्या फायदा जब 'चिड़िया' चुग गई खेत?
नीतीश की सियासत नॉर्मल नहीं रही, ये हाल फिलहाल कई बार देखने को मिला है. कभी वो पत्रकारों पर बिगड़ते हैं तो कभी विधानसभा में विपक्ष को डांटने लग जाते हैं. दरअसल विधानसभा चुनावों में बिहार में कोई हारा है तो वो हैं नीतीश कुमार. सीधे नंबर तीन पर पहुंच गए हैं. इस करारी हार ने जेडीयू को झकझोर कर रख दिया है. जिस सोशल इंजीनियरिंग पर उन्हें इतना भरोसा था वो भी तार-तार हो गई. नीतीश को अब इस कड़वी सच्चाई के साथ जीना है. तो यदा कदा कड़वाहट बाहर भी आ रही है. बीजेपी ने अपने वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री तो बना दिया लेकिन वो असहज हैं. मुख्य तो अब बीजेपी है, मुख्यमंत्री नीतीश रह गए हैं.
चुनाव में हार के बाद नीतीश का ये बयान याद कीजिए कि उनसे दोस्त और दुश्मन पहचानने में गलती हो गई. चुनाव के दौरान ये आम चर्चा थी कि चिराग को बागी बनाकर बीजेपी ने ही नीतीश के खिलाफ चक्रव्यूह खड़ा किया है. चुनाव के दौरान इस सवाल से नीतीश बचते रहे. लेकिन चुनाव नतीजों से इन सवालों का जवाब अपने-आप मिल गया. तो क्या अब वाकई में नीतीश ने असली दुश्मन को पहचान कर दवा करने की शुरुआत कर दी है?
ये ठीक है कि लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव तक अभी दूर हैं और जो लोग आए हैं उनके आने से विधानसभा में नीतीश नंबर गेम में बहुत आगे निकल जाएंगे ऐसा भी नहीं हैं. लेकिन पॉलिटिकल मैसेजिंग के तौर पर ये हालिया एक्विजिशन अहम हैं. रह-रहकर नीतीश का नोटिफिकेशन आता रहे तो बीजेपी अलर्ट रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Mar 2021,11:14 PM IST