मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी पर विवाद,गिरिराज बोले- ये शरिया कानून जैसा

बिहार: स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी पर विवाद,गिरिराज बोले- ये शरिया कानून जैसा

बिहार के किशनगंज में 37 स्कूलों में होती है शुक्रवार को छुट्टी.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार के सरकारी स्कूल में छुट्टी पर हंगामा</p></div>
i

बिहार के सरकारी स्कूल में छुट्टी पर हंगामा

null

advertisement

झारखंड के बाद अब बिहार (Bihar) के सरकारी स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. रविवार की जगह शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए स्‍कूलों की बंदी पर राजनीतिक घमासान छिड़ता जा रहा है. दरअसल, बिहार में कई स्कूलों खासकर उर्दू मीडियम स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी का चलन रहा है. लेकिन अचानक मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा शुरू है कि किसके आदेश पर और क्यों शुक्रवार को छुट्टी हो रही है?

राजनीतिक बयानबाजी के बीच बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इसकी सूचना मिली है. जहां-जहां से ऐसे मामले आए हैं वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रतिवेदन मांगा गया है. विजय कुमार चौधरी ने कहा,

हमें कुछ स्थानों से जानकारी मिली है और डीओ और अन्य अधिकारियों से हमें स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टियों के बारे में विवरण प्रदान करने के लिए कहा है. हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

किशनगंज में 37 स्कूलों में होती है शुक्रवार को छुट्टी

बता दें कि सीमांचल के कई जिलों मे मुस्लिम आबादी बहुसंख्यक है. मीडिया में भी सबसे पहले सीमांचल के स्कूलों में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश मिलने की खबर चलाई गई थी. ऐसे में क्विंट ने किशनगंज के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता ने बताया कि किशनगंज में 37 सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी मिलती है.

सुभाष गुप्ता ने बताया,

प्राइमरी और मिडिल स्कूल मिलाकर कुल 37 स्कूल हैं जिनमें इस तरह से छुट्टी होती रही है. ये छुट्टियां आज अचानक नहीं हुई हैं, स्थापनाकाल से ही स्कूल शुक्रवार को बंद होते रहे हैं. हम लोग छुट्टी से जुड़ी चिट्ठी और कागज ढूंढ़ रहे हैं. फिलहाल अभी कोई नया आदेश नहीं आया है. न ही छुट्टी पर रोक की बात हुई है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अररिया का जोकिहाट ब्लॉक में 244 स्कूलों में से करीब 229 स्कूलों में शुक्रवार के दिन छुट्टी होती है. जोकिहाट के बीईओ ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार को छुट्टी का सिलसिला काफी पहले से है.

बता दें कि किशनगंज में 37, कटिहार में 138, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, छपरा, गोपालगंज, दरभंगा समेत कई जिलों में शुक्रवार को छुट्टी होती रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरभंगा में उर्दू मीडियम स्कूलों में होती है शुक्रवार को छुट्टी

क्विंट से बात करते हुए दरभंगा के जिला शिक्षा अधिकारी समर बहादुर सिंह ने कहा कि दरभंगा में सामान्य स्कूलों में शुक्रवार को नहीं बल्कि रविवार को छुट्टी होती है. और रही बात उर्दू मीडियम स्कूलों की तो यहां रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी हमेशा से होती रही है.

बीजेपी-कांग्रेस एक साथ

जैसे ही मीडिया में छुट्टी को लेकर खबर आई नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई. बीजेपी और कांग्रेस अलग विचारधारा को मानने के बाद भी करीब-करीब एक साथ दिख रहे हैं, वहीं आरजेडी और जेडीयू के विचार इस मामले में एक जैसे हैं.

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी शरिया कानून जैसा है. उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में इसे मुद्दा बनाया जा रहा है. रविवार की छुट्टी सालों से चली आ रही है. आजादी के समय ही रविवार को छुट्टी घोषित किया गया है. अब शुक्रवार को छुट्टी करने पर बवाल किया जा रहा है, जो संभव नहीं है.

वहीं कांग्रेस ने धर्म के आधार पर स्‍कूलों को शुक्रवार को बंद किए जाने का विरोध किया है. कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर धर्म के नाम पर सरकारी छुट्टियां और स्कूलों में सरकारी अवकाश किए जाएंगे तो सभी धर्म के लोगों के हिसाब से सप्ताह में चार दिन स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद करना पड़ेगा.

वहीं इस मामले पर आरजेडी नेता ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता शिवानंद तिवारी ने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा,

"बिहार का मुख्यमंत्री कौन है, इस सवाल के जवाब में एक स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि लालू यादव हैं बिहार के मुख्यमंत्री. बिहार की शिक्षा व्यवस्था की हालत का बयान करने के लिए यही ख़बर पर्याप्त है. बिहार की राजनीति में इस ख़बर पर नहीं के बराबर चर्चा हुई, लेकिन सीमांचल के मुस्लिम बहुल इलाके के स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी रविवार को न होकर जुमे यानी शुक्रवार को होती है, भारतीय जनता पार्टी (BJP)इसको बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है. यानी बीजेपी की नजरों में शिक्षा की गुणवत्ता महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण साप्ताहिक छुट्टी का दिन है ! भाजपा के पढ़े-लिखे लोग भी इसको गंभीर मुद्दा बनाने की कोशिश में लगे हैं. नज़ीर दी जा रही है कि फ़लाने मुस्लिम देश में जुमा यानी शुक्रवार के दिन स्कूल बंद नहीं होती है.

शिवानंद तिवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए लिखा है कि बीजेपी बिहार में अपने दम पर सरकार बनाने के लिए बेचैन है. मुस्लिम बहुल इलाके के स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी जैसे अनावश्यक सवाल को मुद्दा बनाकर शोर मचाने की कोशिश उसी बेचैनी का इजहार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT