Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रहने दे भाई, मुझे अपने रेज्‍यूमे में ‘टॉपर’ नहीं लिखना...

रहने दे भाई, मुझे अपने रेज्‍यूमे में ‘टॉपर’ नहीं लिखना...

पिछले कुछ साल के बिहार टॉपरों को नौकरियों के इंटरव्यू में आ रही हैं दिक्कतें.

आईएएनएस
भारत
Published:
(फोटो: The Quint)
i
(फोटो: The Quint)
null

advertisement

किसी भी छात्र के लिए परीक्षा में टॉप करना गर्व की बात होती है. अगर कोई अपने प्रदेश में टॉपर बना हो, तो और भी गर्व की बात होती है. ऐसे छात्र अपने बायोडाटा में शान से ‘टॉपर’ का तमगा भी जोड़ते हैं, लेकिन अब बिहार के टॉपर रहे छात्र इस तमगे को हटा रहे हैं.

बिहार के चर्चित टॉपर्स घोटाले का असर अब पिछले सालों के टॉपर्स पर भी होने लगा है. कल तक जो छात्र शान से खुद को राज्य का टॉपर बताते थे, अब वे टॉपर कहलाने पर शर्म महसूस करते हैं.

2010 की 12वीं में साइंस टॉपर रही श्वेता रजनी एक इंटरव्यू में अपना अनुभव सुनाती हैं. उनके मुताबिक इंटरव्यू में विषय पर कम बात की गई और टॉपर बनने की कहानी पर ही चर्चा होती रही. उन्हें अब टॉपर कहलाने में शर्म महसूस होती है.

2009 में 12वीं की परीक्षा में साइंस टॉपर रहे अमन राज ने अपने बायोडाटा से टॉपर का टैग इसलिए हटा लिया, जिससे भविष्य में इंटरव्यू में इस कारण उन्हें असफलता का मुंह न देखना पड़े.

ऐसी ही कुछ कहानी 2014 में कॉमर्स टॉपर अविनाश की है. वो भी अब टॉपर नहीं कहलाना चाहते.

अब मुझे टॉपर बनने का अफसोस हो रहा है. टॉपर के तमगे के कारण इंटरव्यू में कहीं दिक्कत न हो, इसलिए मैंने अपने बायोडाटा से ‘टॉपर’ का टैग हटा दिया है.
अविनाश, 2014 में कॉमर्स टॉपर

टॉपर्स को नहीं थी अपने विषय की सामान्य जानकारी

इस साल टॉपर रूबी ने टीवी चैनलों पर पॉलिटिकल साइंस को ‘प्रोडिकल साइंस’ बताते हुए कहा था कि इसमें खाना बनाने की पढ़ाई होती है. इसी तरह साइंस टॉपर सौरव कुमार को ‘प्रोटोन’ और ‘इलेक्ट्रॉन’ की सामान्य जानकारी भी नहीं थी.

नीतीश सरकार ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित की है. इस मामले में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT