advertisement
‘मी, द चेंज’ पहली बार वोट करने जा रही ऐसी महिलाओं के लिए द क्विंट का कैंपेन है, जिन्होंने कोई भी, छोटी या बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस कैंपेन में द क्विंट नाॅमिनेशन के जरिए इन असाधारण महिलाओं की कहानियों को आपके सामने पेश कर रहा है. अगर आप भी ऐसी किसी बेबाक और बिंदास महिला को जानते हैं, तो हमें methechange@thequint.com पर ईमेल करके बताएं.
बचपन में, मैथिली ठाकुर गाना नहीं चाहती थीं. वो सोचती थीं, “क्यों करना है?” आज, बिहार के मधुबनी की18 साल की ये युवा मैथिली संगीत की दुनिया के साथ-साथ सोशल मीडिया की भी सनसनी हैं. मैथिली का यूट्यूब पर 5.40 लाख, 9 लाख से ज्यादा लाइक्स वाला फेसबुक वेरीफाइड पेज और इंस्टाग्राम पर 2.66 लाख फाॅलोअर वाला वेरीफाइड हैंडल है.
मैथिली राइजिंग स्टार में अपने अनुभव को याद करती हैं. उनका कहना है कि उन्होंने वहां हर किसी से कुछ ना कुछ सीखा, चाहे वो मेंटर्स हों या दूसरे पार्टिसिपेंट. “मुझे खासकर ये बात पसंद आती थी कि ये अनएडिटेड था और जो कुछ भी हुआ वो सब ब्राॅडकास्ट हुआ. ये एक अच्छा अनुभव था और मैंने इससे बहुत कुछ सीखा.”
वो एक सांस में ये सब बोल जाती हैं.
अब दिल्ली में द्वारका की निवासी बन चुकीं मैथिली एक संगीत-प्रेमी परिवार से हैं. उनके पिता और दादा दोनों गायक रहे और उनके दो छोटे भाई अब परफॉर्मेंस के दौरान मंच पर उनके साथ होते हैं- एक तबलावादक के रूप में और दूसरा गायक के रूप में. मैथिली का कहना है कि वो जो कुछ भी जानती हैं, उनके पिता रमेश ठाकुर का सिखाया हुआ है. अब वो उनके करियर को मैनेज करते हैं.
मैथिली ने तीन साल की उम्र में संगीत की ट्रेनिंग लेनी शुरू की और वो 11 साल की उम्र से परफॉर्मेंस कर रही हैं. अब वो पूरे भारत में शो करती हैं और नवंबर महीने में पूरे देश में उनके 20 म्यूजिकल इवेंट तय हैं.
“मैंने अपने शो के लिए कोयंबटूर, असम और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों की यात्रा की है. शुरू में मैं फ्लाइट में चढ़ने को लेकर बहुत रोमांचित होती थी कि ऊपर से सब कुछ दिखता है. अब, मैं इसकी आदी हो चुकी हूं क्योंकि कभी-कभी एक हफ्ते में मुझे चार फ्लाइट लेनी होती है.” वो हंसती हैं.
गायिका मैथिली के लिए अगली मंजिल विदेश यात्रा है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में बीए प्रोग्राम की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट मैथिली का कहना है कि हर कोई उनसे एक सेलेब्रेटी की तरह बर्ताव करता है और उनके साथ बहुत अच्छी तरह पेश आता है
उनका एक अल्बम जारी हो चुका है जिसका टाइटल है या रब्बा. ये 2016 में आई जीनियस कॉम्पिटीशन जीतने पर इनाम के रूप में रिलीज किया गया था. लेकिन इस युवा लड़की के लिए ये अंतिम उपलब्धि नहीं है.
फिलहाल, मैथिली का लक्ष्य सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाना है और अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए सभी प्लेटफाॅर्मों का बेहतर इस्तेमाल करना है.
लेकिन मैथिली के लिए ये सब इतना आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने की राह में कई बार फाइनेंशियल प्राॅब्लम उन्हें झेलनी पड़ी और दिल्ली आने के बाद उन्हें कई बार घर बदलना पड़ा.
मैथिली कहती हैं, “मुझे कई संगीत निर्देशकों, यहां तक कि विशाल ददलानी का भी फोन आ चुका है और उन्होंने मुझसे कहा है कि जब कभी मुंबई जाऊं तो उनसे मिलूं. हमारी योजना अगले साल मुंबई शिफ्ट हो जाना और म्यूजिक स्टूडियो के साथ काम करना, बॉलीवुड के लिए गाना गाना है. एक स्ट्रगलर के रूप में ऐसा करना बहुत मुश्किल होता, क्योंकि मुंबई में पांव जमा पाना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं ये कर सकती हूं.”
लेकिन मैथिली का सपना बॉलीवुड में एक प्लेबैक सिंगर बनने से जुदा है. “मैं चाहती हूं कि लोग मेरा नाम सुनें और कहें, जी हां, हम हमेशा मैथिली के गाने सुनते हैं. बॉलीवुड में इतने सारे गायक हैं, लेकिन आप उन सभी के नाम नहीं जानते. मुझे ये नहीं चाहिए. मैं चाहती हूं कि मेरी अपनी पहचान हो.”
(क्विंट अब वाट्सएप पर भी उपलब्ध है. जिन मुद्दों की आप परवाह करते हैं, उनके बारे में चुनिंदाकहानियां पाने के लिए, हमारी वाट्सएप सेवाओं की सदस्यता लें. आप सिर्फTheQuint.com/WhatsApp पर जाएं और सब्सक्राइब बटन दबाएं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)