Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संसद में 29 नवंबर को पेश होगा तीनों कृषि कानूनों की वापसी का बिल

संसद में 29 नवंबर को पेश होगा तीनों कृषि कानूनों की वापसी का बिल

तीनों कृषि कानूनो की वापसी से जुड़े विधेयक को सरकार ने लोकसभा में सूचीबद्ध कर दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
i
लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
null

advertisement

तीनों कृषि कानूनों (Farm Bill) की वापसी से जुड़े विधेयक को सरकार ने लोकसभा में सूचीबद्ध कर दिया है, सरकार संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन यानि 29 नवंबर को तीनों कृषि कानूनों की वापसी से जुड़े इस अहम विधेयक को लोकसभा में पेश करने जा रही है. लोकसभा के लिस्ट ऑफ बिजनेस के मुताबिक सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ' कृषि कानून निरसन विधेयक, 2021 ' को सदन में पेश करेंगे. सरकार की मंशा सोमवार को ही इस विधेयक पर चर्चा कराकर इसे सदन से पारित करवाने की भी है.

लोकसभा से पारित हो जाने के बाद यह विधेयक मंजूरी के लिए राज्य सभा में पेश किया जाएगा. दोनों सदनों की मंजूरी मिलने के बाद इस विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का रास्ता साफ हो जाएगा.

इन कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को कृषि से जुड़े इन तीनों कानूनों को वापस लेने का ऐलान करते हुए यह वादा किया था कि संसद के शीतकालीन सत्र में ही इन कानूनों की वापसी को लेकर आवश्यक प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इन तीनों कृषि कानूनों की वापसी से जुड़े विधेयक - 'कृषि कानून निरस्त विधेयक 2021' को मंजूरी दे दी गई थी और अब सरकार ने इसे संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन, 29 नवंबर को ही लोकसभा में सूचीबद्ध कर दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी ने गुरुवार को अपने राज्यसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया था और उन्हें 29 नवंबर को सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था, उधर कांग्रेस ने भी शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में अपने सांसदों को उपस्थित रहने के लिए तीन पंक्तियों का व्हिप जारी किया है. जिसमें उन्हें 29 नवंबर को सुबह 11 बजे सदन में मौजूद रहने और पार्टी के रुख का समर्थन करने का निर्देश दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT