advertisement
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी कई योजनाओं की जमकर तारीफ की है. बिल गेट्स ने भारत में तेजी से हो रहे विकास को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो और ब्लॉग शेयर किया है.
ब्लॉग में बिल गेट्स लिखते हैं, "पीएम मोदी ने दिल्ली के लाल किले से अपने पहले भाषण में स्वच्छ भारत का जिक्र किया था. और दो महीने के भीतर ही स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत कर दी गयी थी. मोदी का देशभर में 2019 तक 75 मिलियन टॉयलेट बनवाने का टारगेट है."
बिल गेट्स का कहना है कि उन्होंने भारत भ्रमण के दौरान कुछ छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स बनाए थे. उन्ही क्लिप्स को जोड़कर बिल गेट्स ने भारत की सच्चाई पर एक वीडियो शेयर किया है.
बिल गेट्स ने पीएम मोदी के लाल किले के भाषण के दौरान की गई बातों को भी अपने ब्लॉग में दोहराया है-
बिल गेट्स के मुताबिक, भारत एक महान देश है, यहां तेजी से विकास हो रहा है. यही नहीं बल्कि गेट्स ने दुनिया के दूसरे देशों को भारत से सीखने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- धनकुबेरों में बिल गेट्स नंबर 1, टॉप 10 में कोई भारतीय नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)