advertisement
बीएसएफ के बाद आर्मी के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने सेना के जवानों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपनी शिकायत सोशल मीडिया पर न डालें. उन्होंने कहा कि जवान सीधे उन्हें अपनी शिकायत भेजें, हर शिकायत पर एक्शन लिया जाएगा.
आर्मी चीफ ने कहा कि आर्मी हेडक्वार्टर और सेना के हर कमांड मुख्यालय में एक शिकायत पेटी रखने का आदेश दे दिया गया है. इस शिकायत और सुझाव पेटिका के जरिए कोई भी सैनिक अपनी शिकायत उन तक पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा कि शिकायत करने वाले सैनिक की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
हालही में बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने शिकायती वीडियो जारी किए थे जिसके बाद सेना के एक जवान ने भी शिकायती वीडियो जारी किया है. वीडियो में लांस नायक यज्ञ प्रताप ने सेना के अफसरों पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
देहरादून में तैनात यज्ञ प्रताप सिंह के मुताबिक, उसने पिछले साल 15 जून को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को अधिकारियों द्वारा जवानों के शोषण को लेकर एक चिट्ठी लिखी थी. बाद में जब यह बात सेना के अधिकारियों को पता चली तो उस पर दवाब बनाया गया. जवान का कहना है कि इस मामले में उसका कोर्ट मार्शल भी हो सकता है.
यज्ञ प्रताप का आरोप है कि सेना के अफसर सैनिकों से कपड़े धुलवाने, बूट पॉलिश कराने और कुत्ते घुमवाने जैसे काम कराते हैं, जोकि गलत है. जवान ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)