Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देशभर में बर्ड फ्लू का कहर, हिमाचल में 2000 पक्षियों की मौत

देशभर में बर्ड फ्लू का कहर, हिमाचल में 2000 पक्षियों की मौत

देश के किन राज्यों में बर्ड फ्लू के कारण पक्षियों की मौत हुई? कौन से राज्य अलर्ट पर हैं? जानिए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
शनिवार, 2 जनवरी 2020 को दिल्ली के चिड़ियाघर में छिड़काव करता कर्मचारी
i
शनिवार, 2 जनवरी 2020 को दिल्ली के चिड़ियाघर में छिड़काव करता कर्मचारी
(फोटो: PTI)

advertisement

राजस्थान, केरल के बाद अब देश के दूसरे राज्यों में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में दो हजार से ज्यादा प्रवासी पक्षियों की मौत ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है. पक्षियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया जा रहा है. बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद देशभर के चिड़ियाघरों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

देश के किन राज्यों में बर्ड फ्लू के कारण पक्षियों की मौत हुई? कौन से राज्य अलर्ट पर हैं? जानिए.

हिमाचल में हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत

हिमाचल के कांगड़ा जिले में पोंग डैम झील में करीब 2000 से ज्यादा प्रवासी पक्षियों की बर्ड फ्लू के चलते मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पक्षियों में एवियन इंफ्लूएंजा यानी कि बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

हिमाचल की सेंचुरी में पिछले एक हफ्ते में करीब 2000 प्रवासी पक्षी मृत पाए गए हैं. इनमें से अधिकतर पक्षी बार-हेडेड गीज है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट्स (वाइल्डलाइफ) अर्चना शर्मा ने कहा कि बरेली में इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) ने मृत पक्षियों के सैंपल में एवियन इंफ्लूएंजा पाया है. उन्होंने कहा कि अभी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (NIHSAD) से इसकी पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि बीमारी का पता लगाने के लिए वो नोडल बॉडी है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, कांगड़ा जिला मजिस्ट्रेट, राकेश कुमार प्रजापति ने फतेहपुर, ढेरा, जवाली और इंदौरा में किसी भी तरह पोल्ट्री, पक्षी, मछली की खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है बर्ड फ्लू?

H5N1 फ्लू वायरस को बर्ड फ्लू भी कहा जाता है. पक्षियों में इससे सांस लेने की गंभीर बीमारी उत्पन्न होती है. ये बीमारी मनुष्यों को भी प्रभावित करती है, लेकिन व्यक्ति से व्यक्ति संक्रमण फैलने का खतरा काफी कम होता है.

राजस्थान, केरल में भी बर्ड फ्लू का कहर

राजस्थान में भी पिछले कुछ दिनों में 400 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो गई है. राज्य के एनिमल हस्बैंडरी डिपार्टमेंट के मुताबिक, बर्ड फ्लू केवल झालवर जिले में कंफर्म हुआ है. राजस्थान के झालवर में पिछले कुछ दिनों में कई कौवों की मौत दर्ज की गई है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, झालवर में 100 कौवों, बारन में 72, कोटा में 47, पाली में 19 और, जोधपुर और जयपुर में 7-7 कौव्वों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है. मृत पक्षियों का सैंपल भोपाल के NIHSAD भेजे गए थे, जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है. राज्य में अभी तक करीब 200 से ज्यादा कौव्वों की मौत हो चुकी है.

केरल में बत्खों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद अलपुझा और कोट्टयम को हाईअलर्ट पर कर दिया गया है. राज्य के एनिमल हस्बैंडरी मंत्री, के राजू ने कहा है कि करीब 12 हजार पक्षियों की बर्ड फ्लू के चलते मौत हो गई है.

इससे पहले, साल 2016 में केरल के अलपुझा और पथनमिट्ठाजिले में बर्ड फ्लू का बड़ा मामला सामने आया था, जिसके चलते करीब 2 लाख मुर्गों और बत्तखों को खत्म करना पड़ा था.

मध्य प्रदेश में भी सामने आए मामले

मध्य प्रदेश के भी अलग-अलग शहरों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य के एनिमल हस्बैंडरी मंत्री, प्रेम सिंह पटेल के मुताबिक, 23 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच, इंदौर, मंडसौर, अगर मालवा और खारगोन जिलों में पक्षियों की मौत रिपोर्ट की गई है. सबसे ज्यादा मौतें इंदौर (142) और मंडसौर (100) में दर्ज की गईं. इनमें से कुछ पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

देशभर के चिड़ियाघर अलर्ट पर

हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद, देशभर के चिड़ियाघरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र ने चिड़ियाघर के अधिकारियों को फ्लू की रोकथाम, नियंत्रण और रोकथाम पर नेशनल एक्शन प्लान के अनुरूप एवियन इन्फ्लूएंजा को रोकने के लिए प्लान तैयार करने को कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jan 2021,11:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT