advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने 6 जनवरी को दावा किया है कि उनकी पार्टी को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में 52 लाख मिस्ड कॉल मिले हैं. हांलाकि कुछ दिन पहले से ही रिपोर्ट्स आईं है BJP ने CAA का समर्थन करने के लिए जो मिस्ड कॉल जारी किया है, कई सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी और संदर्भ में उसी नंबर पर मिस्ड कॉल की करने की गुजारिश की गई है.
ANI के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को बताया कि पार्टी को सीएए के समर्थन में 52 लाख से ज्यादा मिस्ड कॉल्स मिले हैं.
बीजेपी ने सीएए पर समर्थन जुटाने के लिए एक टोल-फ्री नंबर जारी किया था. जिस पर मिस्ड कॉल करने को कहा जा रहा है. लेकिन अब खबरें आईं थीं कि टोल फ्री नंबर कई तरह से शेयर हो रहा है. कोई इसे नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन बताकर शेयर कर रहा है तो कोई सेक्स चैट के तौर पर इस नंबर को सोशल मीडिया पर डाल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई लोगों ने नंबर शेयर करते हुए झूठे वादे और लुभावने मैसेज के साथ शेयर किया, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उस पर कॉल करें.
बीजेपी ने ट्विटर पर एक पोस्टर जारी किया जिसमें लिखा था कि जो लोग संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में हैं, वो नंबर पर मिस कॉल देकर अपना समर्थन रजिस्टर करा दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)