advertisement
हिमाचल प्रदेश के सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री राजीव सैजल ने 7 जनवरी को विधानसभा सदन को बताया कि उनको मंदिर में घुसने नहीं दिया गया था क्यों कि वो दलित हैं. सैजल ने बताया कि उनको और उनके सहयोगी विधायक विनोद कुमार को मंदिर में घुसने नहीं दिया गया क्यों कि वो दलित हैं. हालांकि, मंत्री ने ये नहीं बताया कि ये किस मंदिर की घटना है.
इसके पहले किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों के मंदिरों में दलितों को प्रवेश नहीं दिया जाता है. इसके बाद मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि वो कांग्रेस विधायक की बात से सहमत हैं कि दलितों को मंदिरों में प्रवेश नहीं दिया जाता है.
मंत्री सैजल ने सिखों को गुरुओं का जिक्र करते हुए लंगर व्यवस्था की तारीफ की और कहा कि ये जाति व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश है.
इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर इस खबर पर जमकर चर्चा हुई. पत्रकार दिलीप मंडल ने लिखा-
पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हंसराज मीना ने ट्विटर पर लिखा-
अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष ने लिखा- ‘क्या देश में स्कूलों से अधिक मंदिरों के निर्माण से ग़रीबी, अज्ञानता, अशिक्षा और लाचारी दूर हुई’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)