advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के फायदों का प्रचार प्रसार करना चाहते हैं. साथ ही इसके जरिए वे विपक्षी पार्टियों के आरोपों को भी जनता के बीच नकारना चाहते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बीजेपी सांसदों को जनता के बीच जाकर विमुद्रीकरण के फायदे बताकर, उनकी आशंकाओं को दूर करने के लिए कहा गया है.
बीजेपी नोटबंदी के मुद्दे पर नकारात्मक पब्लिसिटी से बचने के लिए पूरी मेहनत कर रही है. खासकर उत्तरप्रदेश में बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को भेजा है. उन्हें जाकर जनता के बीच बताना है कि सरकार का यह कदम कालेधन, भ्रष्टाचार और फर्जी मुद्रा के खिलाफ है.
गौरतलब है एसपी और बीएसपी ने इस मुद्दे को गरीबों के खिलाफ बताया है. वहीं तृणमूल कांग्रेस और आप ने एक कदम आगे बढ़ते हुए नोटबंदी को बंद करने की मांग की है. इसी मुद्दे पर शुक्रवार को भारी शोर शराबे के कारण सदन की कार्रवाई रोकनी पड़ी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)