Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP नहीं करेगी परवाह, अन्ना हजारे जिएं या मर जाएंः राज ठाकरे

BJP नहीं करेगी परवाह, अन्ना हजारे जिएं या मर जाएंः राज ठाकरे

अरविंद केजरीवाल पर भी बरसे राज ठाकरे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अन्ना हजारे
i
अन्ना हजारे
(फोटोः File)

advertisement

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अन्ना हजारे के अनशन के छह दिन बीत जाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. राज ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को अन्ना के अनशन की कोई परवाह नहीं है, यही वजह है कि बीजेपी अन्ना से अनशन तोड़ने की बजाय 2019 में सरकार बनाने की चिंता में लगी हुई है.

रालेगण सिद्धि‍ में अन्ना हजारे से मुलाकात करने के बाद राज ठाकरे मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

राज ठाकरे ने कहा:

‘बीजेपी को कोई परवाह नहीं है, वो (अन्ना हजारे) जिएं या मर जाएं. मैंने उन्हें (अन्ना) बोला है कि इन फालतू के लोगों (बीजेपी) के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें. हजारे के कारण मोदी सरकार सत्ता में आ पाई.’

उन्होंने कहा, "उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी आश्वासन पर विश्वास नहीं करना चाहिए."

‘पीएम मोदी झूठ बोलते हैं’

राज ठाकरे यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों का इस्तेमाल करती है और फिर उन्हें उठाकर बाहर फेंक देती है. ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा:

प्रधानमंत्री मोदी झूठ बोलते हैं. दिसंबर 2013 में उन्होंने लोकपाल का समर्थन किया था. अब वह सत्ता में हैं, लेकिन कुछ नहीं कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘केजरीवाल ने भी किया अन्ना का इस्तेमाल’

राज ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ही तरह अरविंद केजरीवाल ने भी अन्ना का इस्तेमाल किया और अब उन्हें अन्ना की कोई चिंता नहीं है. ठाकरे ने कहा:

अन्ना के आंदोलन से पहले केजरीवाल को कोई नहीं जानता था. अब उन्हें (केजरीवाल) अन्ना की कोई चिंता नहीं है. वो एक बार देखने तक नहीं आए. मोदी और केजरीवाल दोनों ने अन्ना का इस्तेमाल किया और फिर अलग कर दिया.   

छह दिन से भूख हड़ताल पर हैं अन्ना हजारे

अन्ना हजारे की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का सोमवार को छठा दिन है. अन्ना हजारे (81) लोकपाल को लागू करने, सभी राज्यों में लोकायुक्त नियुक्त करने की मांग को लेकर 30 जनवरी से अनशन पर बैठे हैं.

पिछले कुछ दिनों में हजारे का वजन पांच किलोग्राम तक कम हो गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनसे आंदोलन खत्‍म करने की अपील की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT