advertisement
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अन्ना हजारे के अनशन के छह दिन बीत जाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. राज ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को अन्ना के अनशन की कोई परवाह नहीं है, यही वजह है कि बीजेपी अन्ना से अनशन तोड़ने की बजाय 2019 में सरकार बनाने की चिंता में लगी हुई है.
रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे से मुलाकात करने के बाद राज ठाकरे मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
राज ठाकरे ने कहा:
उन्होंने कहा, "उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी आश्वासन पर विश्वास नहीं करना चाहिए."
राज ठाकरे यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों का इस्तेमाल करती है और फिर उन्हें उठाकर बाहर फेंक देती है. ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा:
राज ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ही तरह अरविंद केजरीवाल ने भी अन्ना का इस्तेमाल किया और अब उन्हें अन्ना की कोई चिंता नहीं है. ठाकरे ने कहा:
अन्ना हजारे की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का सोमवार को छठा दिन है. अन्ना हजारे (81) लोकपाल को लागू करने, सभी राज्यों में लोकायुक्त नियुक्त करने की मांग को लेकर 30 जनवरी से अनशन पर बैठे हैं.
पिछले कुछ दिनों में हजारे का वजन पांच किलोग्राम तक कम हो गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनसे आंदोलन खत्म करने की अपील की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)