advertisement
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कांग्रेस सांसदों पर हमला करने का आरोप लगाया है. हर्षवर्धन का आरोप है कि कांग्रेस के कुछ सांसदों ने सीट पर हमला करने और हाथ से कागज छीनने की कोशिश की. ऐसा तब किया गया जब वो सदन में राहुल गांधी के ‘अभद्र भाषा’ की निंदा कर रहे थे.
केंद्रीय मंत्री राहुल गांधी के ‘डंडा’ वाली टिप्पणी पर निंदा कर रहे थे और उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे थे. हर्षवर्धन ने कहा,
उधर, कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने हर्षवर्धन से कहा कि उन्हें राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए. हालांकि, उन्होंने ये माना कि जब हर्षवर्धन राहुल की निंदा कर रहे थे तो कुछ सदस्य इसका विरोध करने के लिए संसद के वेल तक चले गए.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव में दोषी बनाकर फायदा हासिल करना बीजेपी का मकसद था. क्योंकि हर्षवर्धन काफी समझदार है और वह इस तरह की भाषा नहीं बोलते हैं. बीजेपी हर्षवर्धन को आगे कर राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं.
बता दें कि शुक्रवार को लोकसभा में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी की टिप्पणी पर निंदा प्रस्ताव पढ़ रहे थे. इसी दौरान विपक्ष के नेता उनका विरोध करने के लिए वेल तक पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद स्पीकर ने लोकसभा को 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)