advertisement
चंडीगढ़ में आईएएस अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू के साथ छेड़छाड़ मामले पर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान चंडीगढ़ एसएसपी ने कहा कि लग रहा है इस केस का मीडिया ट्रायल चल रहा है, साथ ही पुलिस ने ये भी कहा कि पूरे मामले में पुलिस पर कोई दबाव नहीं है.
बता दें कि छेड़खानी और पीछा करने का आरोप हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो इस केस में कुछ और धाराएं जोड़ी जाएंगी. पुलिस की कार्रवाई पर शुरुआत से ही सवाल उठाए जा रहे हैं, आरोपी विकास बराला को मौके से गिरफ्तार कर दिया गया लेकिन बाद में उसे जमानत भी दे दी.
बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को कहा कि वह 'नशे में धुत दो गुंडों के एक IAS अधिकारी की बेटी का पीछा कर अपहरण करने की कोशिश' करने के मामले में जनहित याचिका दाखिल करेंगे.
स्वामी ने बताया, "पुलिस ने इस मामले में उल्टा ही काम किया है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जमानती मामले दर्ज किए और उन्हें जाने दिया."
स्वामी ने कहा, "चंडीगढ़ में मेरे सहयोगी वकील ए. पी. जग्गा के द्वारा मैं नशे में धुत दो गुंडों द्वारा एक IAS अधिकारी की बेटी का पीछा कर अपहरण करने की कोशिश करने के मामले में जनहित याचिका दाखिल करने जा रहा हूं. मैं यह जनहित याचिका क्यों दाखिल करने जा रहा हूं, तो इसका जवाब यह है कि यह महिला अधिकारों और महिला सुरक्षा की बात है.
कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय पर आरोप लगाया कि वो इस मामले में सुभाष बराला के बेटे को बचा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गृह मंत्रालय के अधीन आने वाली चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपों को कमजोर कर दिया और विकास बराला के खिलाफ जमानती आरोप दर्ज कर दिए हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को इस बारे में जवाब देना चाहिए कि बीजेपी नेता के बेटे का बचाव आखिर क्यों किया जा रहा है? इसके साथ ही सुरजेवाला ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष के इस्तीफे की मांग भी की है।
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ चंडीगढ़ में प्रदर्शन भी किया.
हरियाणा में वरिष्ठ आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू ने द क्विंट से बात करते हुए बताया कि
वहीं इस मामले पर हरियाणा के सीएम खट्टर ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के सपोर्ट में बयान दिया था. बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के ऊपर भी कार्रवाई करने की विपक्ष की मांग पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि बेटे की गलती के लिए बीजेपी नेता को सजा नहीं दी जा सकती.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)