Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: अक्षय ने IAS ऑफिसर की बेटी को बताया जांबाज

चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: अक्षय ने IAS ऑफिसर की बेटी को बताया जांबाज

सुभाष बराला के खिलाफ बीजेपी के अंदर ही आवाज उठने लगी है. कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद ने बराला से इस्तीफा मांगा है

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:


हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर एक आईएएस अधिकारी की बेटी के साथ छेड़छाड़ और पीछा करने का आरोप
i
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर एक आईएएस अधिकारी की बेटी के साथ छेड़छाड़ और पीछा करने का आरोप
(फोटो कोलाज: द क्विंट)

advertisement

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर एक आईएएस अधिकारी की बेटी के साथ छेड़छाड़ और पीछा करने का मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने इसे बीजेपी का दोहरा चरित्रबताया है.

इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी उस बहादुर लड़की की तारीफ की है. अक्षय ने एक कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी की बेटी को जाबांज बताते हुए उनका फेसबुक पोस्ट सबके सामने पढ़ा. साथ ही ये भी कहा कि हर महिला को अपनी जिम्मेदारी खुद ही उठानी होगी और खुद को सशक्त करना होगा.

बीजेपी नेता का विवादास्पद बयान

इससे पहले पूरे मामले पर बीजेपी के हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी ने विवादास्पद बयान दिया है.भट्टी ने कहा है कि वो लड़की इतनी रात में क्यों घूम रही थी. अंग्रेजी न्यूज चैनल सीएनएन न्यूज 18 से बात करते हुए भट्टी ने कहा-

<b>वह लड़की रात को लेने क्या गई थी? जो घटना हुई उसकी मैं निंदा करता हूं. साथ में यह भी कहता हूं कि वो लड़की इतने रात में 12.30 बजे क्या कर रही थी? उसके मां बाप को अपनी बेटी का ध्यान रखना चाहिए.</b>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

9 में से 5 CCTV कैमरों की फुटेज गायब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ के जिस इलाके में लड़की का पीछा किया गया था, उस इलाके में लगे 9 सीसीटीवी कैमरों में से छह कैमरों की फुटेज गायब ह

वहीं इस घटने के बाद सुभाष बराला के खिलाफ पार्टी के अंदर भी आवाज उठने लगी है. कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी ने सुभाष बराला से इस्तीफा मांगा है.

बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी ने कहा है कि चंडीगढ़ में कथित तौर पर हुई घटना में अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला को नैतिक आधार पर अपना पद छोड़ देना चाहिए था.

नशे में ड्राइविंग और एक महिला का पीछा करना एक गंभीर अपराध है. अगर कोई नेता अपने परिवार के सदस्यों को महिलाओं की सुरक्षा पर संवेदनशील नहीं कर सकता, तो उन्हें सार्वजनिक जीवन से दूर रहना चाहिए. सैनी ने कहा कि इस घटना ने बीजेपी सरकार के ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ अभियान का मजाक बन रहा है.
राज कुमार सैनी, बीजेपी सांसद

क्या है पूरा मामला?

हरियाणा में वरिष्ठ आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू ने द क्विंट से बात करते हुए बताया कि

शुक्रवार रात जब मैं चंडीगढ़ सेक्टर 7 से अपने घर की तरफ लौट रही थी तो दो लड़के एसयूवी कार से मेरा पीछा करने लगे. इसके बाद मुझे अपनी गाड़ी सेक्टर 26 की तरफ ले जानी पड़ी. स्थिति देखकर मैंने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया. लेकिन तबतक उन्होंने मेरी कार के आगे अपनी टाटा सफारी लगा दी. पीछे की सीट से एक शख्स उतरा और उसने मेरी कार की विंडो पर जोर से हाथ मारा और गेट खोलने की कोशिश की. तभी मैंने लगातार हॉर्न बजाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर कुछ पुलिसवाले दौड़कर आए और एसयूवी वालों को पकड़ा. दोनों लड़कों ने करीब 6 किलोमीटर तक मेरा पीछा किया.

सवाल के घेरे में पुलिस

पुलिस ने वर्णिका कुंडू की मदद भी की और आरोपी विकास बराला को मौके से गिरफ्तार भी किया, लेकिन बाद में उसे जमानत भी दे दी.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पहले आईपीसी की धारा 354 डी और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन कुछ ही घंटों में मामले में धारा 341, 365 और 511 को जोड़ दिया गया. तीसरी बार सिर्फ धारा 341 को ही जोड़ा गया. इतनी तेजी से धाराओं में बार-बार बदलाव से जब चंडीगढ़ पुलिस पर सवाल उठने लगा तो कहा गया कि धारा 365 और 511 के लिए कानूनी राय ली जाएगी.

सीसीटीवी फुटेज गायब होने की कांग्रेस ने की निंदा

कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को चंडीगढ़ में हुई छेड़छाड़ की घटनाओं पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि चंडीगढ़ प्रशासन पर सुभाष बरला के बेटे को बचाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “यह साफ हो गया है कि बीजेपी हरियाणा चीफ के बेटे को बचाने की कोशिश कर रही है. अब एक नई चीज यह सामने आई है कि जिस रास्ते में घटना हुई उस रास्ते का 5 सीसीटीवी कैमरा खराब था. उस रास्ते का 5 सीसीटीवी कैमरा अचानक कैसे खराब हो गया? यह सब हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के बेटे को बचाने के लिए किया जा रहा है."

सुभाष बराला को सीएम खट्टर का साथ

वहीं इस मामले पर हरियाणा के सीएम खट्टर ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के सपोर्ट में बयान दे दिया है. बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के ऊपर भी कार्रवाई करने की विपक्ष की मांग पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि बेटे की गलती के लिए बीजेपी नेता को सजा नहीं दी जा सकती.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Aug 2017,01:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT