advertisement
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर एक आईएएस अधिकारी की बेटी के साथ छेड़छाड़ और पीछा करने का मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने इसे बीजेपी का ‘दोहरा चरित्र’ बताया है.
इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी उस बहादुर लड़की की तारीफ की है. अक्षय ने एक कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी की बेटी को जाबांज बताते हुए उनका फेसबुक पोस्ट सबके सामने पढ़ा. साथ ही ये भी कहा कि हर महिला को अपनी जिम्मेदारी खुद ही उठानी होगी और खुद को सशक्त करना होगा.
इससे पहले पूरे मामले पर बीजेपी के हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी ने विवादास्पद बयान दिया है.भट्टी ने कहा है कि वो लड़की इतनी रात में क्यों घूम रही थी. अंग्रेजी न्यूज चैनल सीएनएन न्यूज 18 से बात करते हुए भट्टी ने कहा-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ के जिस इलाके में लड़की का पीछा किया गया था, उस इलाके में लगे 9 सीसीटीवी कैमरों में से छह कैमरों की फुटेज गायब ह
वहीं इस घटने के बाद सुभाष बराला के खिलाफ पार्टी के अंदर भी आवाज उठने लगी है. कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी ने सुभाष बराला से इस्तीफा मांगा है.
बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी ने कहा है कि चंडीगढ़ में कथित तौर पर हुई घटना में अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला को नैतिक आधार पर अपना पद छोड़ देना चाहिए था.
हरियाणा में वरिष्ठ आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू ने द क्विंट से बात करते हुए बताया कि
पुलिस ने वर्णिका कुंडू की मदद भी की और आरोपी विकास बराला को मौके से गिरफ्तार भी किया, लेकिन बाद में उसे जमानत भी दे दी.
कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को चंडीगढ़ में हुई छेड़छाड़ की घटनाओं पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि चंडीगढ़ प्रशासन पर सुभाष बरला के बेटे को बचाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “यह साफ हो गया है कि बीजेपी हरियाणा चीफ के बेटे को बचाने की कोशिश कर रही है. अब एक नई चीज यह सामने आई है कि जिस रास्ते में घटना हुई उस रास्ते का 5 सीसीटीवी कैमरा खराब था. उस रास्ते का 5 सीसीटीवी कैमरा अचानक कैसे खराब हो गया? यह सब हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के बेटे को बचाने के लिए किया जा रहा है."
वहीं इस मामले पर हरियाणा के सीएम खट्टर ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के सपोर्ट में बयान दे दिया है. बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के ऊपर भी कार्रवाई करने की विपक्ष की मांग पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि बेटे की गलती के लिए बीजेपी नेता को सजा नहीं दी जा सकती.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)