Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीजेपी का ‘टॉयलेट घोटाला’, ट्विटर पर हो रही है सरकार की खिंचाई

बीजेपी का ‘टॉयलेट घोटाला’, ट्विटर पर हो रही है सरकार की खिंचाई

BJP के ऑफिशियल अकाउंट से हुए इस ट्वीट ने BJP पर ही सवाल खड़े कर दिये

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
BJP के ऑफिशियल अकाउंट से हुए इस ट्वीट ने BJP पर ही सवाल खड़े कर दिये
i
BJP के ऑफिशियल अकाउंट से हुए इस ट्वीट ने BJP पर ही सवाल खड़े कर दिये
Twitter @BJP4India

advertisement

सोशल मीडिया पर BJP के ऑफिशियल अकाउंट से किए गए एक पोस्ट ने लोगों को BJP के ऊपर ही सवाल खड़े करने का मौका दे दिया है. ट्विटर पर BJP के अकाउंट से शौचालयों के निर्माण से जुड़ा एक आंकड़ा शेयर किया गया जिसका मकसद था कांग्रेस की नाकामियों को उजागर करना. लेकिन जो तस्वीर सामने आई, उससे BJP के काम पर ही सवाल उठ गये. यही नहीं लोगों ने पूछा, क्या आप अपने ही घोटाले के बारे में बता रहे हैं?

कर्नाटक चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, BJP और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ लगातार अटैक करने में लगे हुए हैं. लेकिन BJP की ये पोस्ट थोड़ी उल्टी पड़ती नजर आई और पार्टी खुद ही सवालों में घिर गई.

इस ट्वीट में लिखा गया कि चार सालों में UPA सरकार ने 350 करोड़ की लागत से 20 लाख शौचालयों का निर्माण किया. जबकि NDA ने 34 लाख टॉयलेट बनाए, जिसमें 2100 करोड़ का खर्च आया. यानी 14 लाख ज्यादा टॉयलेट बनाने में NDA को 1750 करोड़ रुपये ज्यादा लग गए.

ये बात ट्विटर यूजर्स की नजरों से भी नहीं बची. टॉयलेट बनाने की रेस में आगे होने के दावे के पीछे पैसों के भारी फर्क ने लोगों का ज्यादा ध्यान खींचा. कई ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट पर सवाल किए, और इसे टॉयलट घोटाला तक बता डाला. लोगों ने BJP से सवाल किये कि टॉयलेट निर्माण में इतने ज्यादा पैसों का अंतर कैसे आ गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने भी इस ट्वीट को लेकर BJP पर तंज कसा. कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट ने लिखा कि UPA के कार्यकाल में एक टॉयलेट बनाने की कीमत 1750 रुपये थी, जबकि BJP को एक टॉयलेट बनाने में 6177 रुपये लगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT