Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्यों के चुनाव में मत प्रतिशत घटने से चिंतित BJP बदलेगी रणनीति

राज्यों के चुनाव में मत प्रतिशत घटने से चिंतित BJP बदलेगी रणनीति

झारखंड में JVM के नेता बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में वापसी को इसी नजरिये से देखा जा रहा है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
झारखंड में JVM के नेता बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में वापसी को इसी नजरिये से देखा जा रहा है
i
झारखंड में JVM के नेता बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में वापसी को इसी नजरिये से देखा जा रहा है
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी चुनावी रणनीति की समीक्षा कर रही है. पार्टी अब राज्यों में वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दे रही है. बीजेपी पचास फीसदी वोट हासिल करने के लिए लोकप्रिय स्थानीय नेतृत्व को बढ़ावा देने और समान विचारधारा वाले क्षेत्रीय दलों के साथ गठजोड़ पर गंभीरता से विचार कर रही है. झारखंड में JVM के नेता बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में वापसी को इसी नजरिये से देखा जा रहा है.

दिल्ली में चुनावी हार के बाद हुई समीक्षा बैठकों से मिले संकेतों के अनुसार बीजेपी नेतृत्व भविष्य में होने वाले राज्य चुनावों में, जहां संभव होगा, मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार देने को प्राथमिकता देगा.

पिछले सप्ताह दिल्ली में हुई समीक्षा बैठकों में मौजूद सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ‘भाषा’ को बताया कि झारखंड और दिल्ली में पार्टी को समर्थन न मिलने का एक कारण उसके पास लोकप्रिय मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार न होना भी था. झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा था, जिनके खिलाफ कार्यकर्ताओं में नाराजगी की खबरें आलाकमान को भी मिली थीं. जबकि दिल्ली में बीजेपी ने किसी को भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया.

बीजेपी की चिंता- वोट प्रतिशत

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, नेतृत्व की चिंता लोकसभा और विधानसभा चुनावों में उसे मिल रहे मत प्रतिशत के अंतर से बढ़ी है. पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी को गठबंधन के सहयोगियों सहित 17 राज्यों में पचास फीसदी से अधिक वोट मिले. लेकिन राज्यों के विधानसभा चुनावों में वो काफी पीछे रही. बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बीजेपी का मुकाबला क्षेत्रीय दलों से है.

इसे ध्यान में रख कर हमें देखना होगा कि हमारी रणनीति पचास फीसदी से अधिक वोट हासिल करने की हो, क्योंकि क्षेत्रीय दल अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ते हैं तो ज्यादा संभावना है कि उन्हें मिलने वाले वोट अधिक हों
पार्टी के एक रणनीतिकार

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘हम समीक्षा कर रहे हैं. हमें देशभर में 51 प्रतिशत वोट शेयर तक जाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से बढ़ना है. इसके लिए प्रदेश नेतृत्व को बढ़ावा देने के साथ ही क्षेत्रीय दलों से गठजोड़ की रणनीति का विकल्प भी पार्टी के सामने है.’’

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 15 राज्यों में अपने दम पर 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिले. जबकि बिहार और महाराष्ट्र में वो 52 और 50 प्रतिशत वोट अपने सहयोगियों के साथ हासिल करने में सफल हुई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बहरहाल, इसके बाद हरियाणा और झारखंड में पार्टी बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर सकी. हरियाणा में बीजेपी का मत प्रतिशत 36 रहा जबकि झारखंड में यह 33.37 प्रतिशत रह गया. दिल्ली में 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 56.58 फीसद वोट मिले थे और हाल के विधानसभा चुनाव में यह घटकर 38.5 प्रतिशत रह गए.

वोटर किस पैटर्न पर मतदान कर रहा?

‘सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी' (सीएसडीएस) के निदेशक संजय कुमार का मानना है कि मतदाता अब देश और राज्य के आधार पर अलग-अलग सोचविचार कर मतदान करता है.

इस बात को समझना है तो साल 2019 में ओडिशा में हुए चुनाव को ही उदाहरण के तौर पर देखें. वहां एक ही दिन विधानसभा के लिए भी चुनाव हुए और लोकसभा के लिए भी, लेकिन जनता ने राज्य सरकार के लिए BJD को चुना और केंद्र में सत्ता के लिए बीजेपी को अच्छा समर्थन दिया.
संजय कुमार, CSDS निदेशक

कुमार ने कहा कि बीजेपी ने राज्यों के चुनावों में सशक्त चेहरा नहीं दिया जिसका बेशक कुछ ना कुछ उसे नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा ‘‘इसमें कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में सबसे लोकप्रिय नेता हैं लेकिन प्रदेशों के चुनाव में उनकी सीमाएं हैं .’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT