advertisement
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जहां पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है, वहीं मोदी सरकार अब इसके समर्थन के लिए बड़ा प्लान बना रही है. लोगों को समझाने के लिए बीजेपी घर-घर जाकर लोगों को इस कानून के बारे में बताएगी. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद गुरुवार को गुजरात के वडोदरा में जन जागरण अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें बताया जा रहा है कि इस कानून से किसी को भी नुकसान नहीं होगा, लेकिन विपक्षी पार्टियां देश के लोगों में भ्रम फैला रही है. ट्वीट में लिखा है-
इससे पहले पीएम मोदी भी CAA के सपोर्ट में ट्विटर कैंपेन लॉन्च किया था. पीएम मोदी ने 30 दिसंबर की सुबह #IndiaSupportsCAA के साथ ट्वीट करते हुए कहा, था ''भारत CAA का समर्थन करता है क्योंकि यह उत्पीड़न के शिकार शरणार्थियों को नागरिकता देने के बारे में है, किसी की नागरिकता छीनने के बारे में नहीं है.' पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वे CAA के लिए समर्थन दिखाएं.
बीजेपी ने 21 दिसंबर को कहा था कि CAA पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है और पार्टी ‘भ्रम और झूठ’ की विपक्ष की राजनीति का जवाब देने के लिए 10 दिनों का विशेष अभियान चलाएगी और तीन करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क करेगी. पार्टी ने कहा था कि इस कानून के पक्ष में हर जिले में रैली और सभा की जाएंगी और 250 से ज्यादा जगहों पर पार्टी पत्रकार वार्ता करेगी.
ये भी पढ़ें- CAA के समर्थन में PM मोदी ने लॉन्च किया ट्विटर कैंपेन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)