advertisement
देशभर के लोग पिछले करीब 9 महीने से कोरोना वायरस से परेशान हैं. हर कोई इसके जल्द खत्म होने का इंतजार कर रहा है. लेकिन पश्चिम बंगाल से बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने इस खतरनाक वायरस को लेकर कहा था कि अगर उन्हें कोरोना होता है तो वो ममता बनर्जी को गले लगा लेंगे. इसके बाद हाजरा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन अब कोरोना का मजाक बनाने वाले बीजेपी नेता वाकई में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बीजेपी नेता ने कोरोना से बड़ा दुश्मन ममता बनर्जी को बताया था. उन्होंने 27 सितंबर को मीडिया से बात करते हुए सीएम ममता पर ये विवादित बयान दिया. इस दौरान उनके साथ मौजूद कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी किया और मास्क भी नहीं पहना.
बीजेपी नेता के इस बयान की जमकर आलोचना हुई थी और टीएमसी नेताओं ने उन पर कार्रवाई की भी मांग की. साथ ही बयान के ठीक बाद टीएमसी एक नेता ने उनके खिलाफ सीएम और एक महिला के लिए ऐसा बयान देने पर शिकायत भी दर्ज कराई थी. शिकायत दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी थाने में दर्ज कराई गई.
2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले हाजरा ने TMC छोड़ दी थी और उन्होंने पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा. लेकिन उन्हें जादवपुर सीट से पार्टी की उम्मीदवार मिमी चक्रबर्ती ने हराया दिया था. हाजरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हाल ही में बीजेपी के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए मुकुल रॉय ने कहा, "जिम्मेदार पदों पर मौजूद लोगों को सोच-समझकर बोलना चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)