Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंदौर के बाद सतना में BJP नेता की गुंडई, CMO को लाठी-डंडों से पीटा

इंदौर के बाद सतना में BJP नेता की गुंडई, CMO को लाठी-डंडों से पीटा

सीएमओ ने जैसे-तैसे दफ्तर से भागकर बचाई जान

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जान बचाकर भागते सीएमओ
i
जान बचाकर भागते सीएमओ
(फोटोः Screengrab)

advertisement

मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के नगर निगम के कर्मचारी को क्रिकेट बैट से पीटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब सतना के रामनगर में बीजेपी नेता और नगर परिषद के अध्यक्ष ने साथियों साथ मिलकर सीएमओ (चीफ म्यूनिसिपल ऑफिसर) को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा.

सीएमओ का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने बीजेपी नेता और नगर परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ घोटाले की शिकायत पर जांच शुरू कर दी थी.

क्या है पूरा मामला?

रामनगर के सीएमओ देवरत्नम सोनी ने नगर परिषद अध्यक्ष राम सुशील पटेल के कई फर्जी प्रधानमंत्री आवास के केसों की फाइलें रद्द कर एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष रामसुशील हाई कोर्ट से जमानत पर हैं.

नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ के बीच इस मामले को लेकर पहले से ही तनाव बना हुआ था. गुरुवार को रामनगर परिषद में पीआईसी की बैठक थी. इस बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष ने सीएमओ को पीटने की धमकी दी थी. शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष राम सुशील ने अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ मिलकर सीएमओ की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. सीएमओ ने जैसे तैसे दफ्तर से भागकर अपनी जान बचाई.

इस हमले में सीएमओ बुरी तरह घायल हो गए. सीएमओ को फौरन सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दोनों तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट

इस घटना को लेकर सतना के पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने कहा, "सतना नगर परिषद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ,बीजेपी नेता और नगर परिषद अध्यक्ष रामसुशील पटेल और उनके समर्थकों द्वारा किए गए हमले में घायल हो गए हैं. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. रामपटेल भी दावा कर रहे हैं कि उनके साथ मारपीट की गई है. उनका भी बयान दर्ज किया जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी. जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jun 2019,06:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT