advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) में बीजेपी (BJP) नेता पर एक लड़की को हायर करके मुस्लिम युवक के ऊपर फर्जी तरीके से दुष्कर्म करवाने की साजिश में आरोप लगे हैं, जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेता को गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया है. जहां से भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के जिला उपाध्यक्ष और एक अन्य साथी को जमानत मिल गयी है.
दरअसल ये मामला जनपद कासगंज के तहसील पटियाली क्षेत्र के थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र का है जहां दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने गंजडुंडवारा के ही रहने वाले एक मुस्लिम युवक के ऊपर नाम बदल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. उसने कहा था कि एक युवक पहले मोनू गुप्ता बन कर मेरे साथ बातचीत करता रहता था, फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी और बात आगे बढ़ गयी, और मैं दिल्ली से गंजडुंडवारा चली आई. जहां पर मुझे पता चला कि इस व्यक्ति का असली नाम प्रिंस कुरैशी है, इस व्यक्ति ने मेरे साथ दुष्कर्म भी किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी साजिश में गिरफ्तार किए गए आकाश सोलंकी इस युवती को अपनी मौसी की लड़की बता रहे थे,ये उस युवती के साथ पूरे मामले में पैरवी कर रहे थे,जिसके कुछ समय बाद भारतीय जनता के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमन चौहान पहुंचे और वो भी पैरवी करने लगे.
आकाश सोलंकी और अमन चौहान FIR दर्ज होने तक मामले में पैरवी करते रहे,लेकिन जब युवती कोर्ट में पहुंची और बयान दिया तो सामने आया ये पूरा मामला आकाश सोलंकी और बीजेपी नेता ने प्रिंस कुरैशी को फंसाने के लिए बनाया था.
बीते दिन 15 जुलाई को हुई घटना में जब पुलिस दिल्ली से आई महिला को कोर्ट में बयान देने लेकर गयी तो महिला ने थाना क्षेत्र पटियाली के रहने वाले आकाश सोलंकी एवं अमन चौहान द्वारा युवक प्रिंस कुरैशी को झूठा फंसाने के लिए बुलाने की बात बताई. इतना ही नहीं उस महिला ने अपने साथ दुष्कर्म होने की बात को भी अपने बयानों में सिरे से खारिज कर दिया.
जिसके बाद पुलिस ने मामले की पूरी छानबीन करने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. युवकों को कोर्ट से जमानत मिल गई. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि दोनों युवकों ने महिला को हायर किया था, ताकि प्रिंस कुरैशी को फंसाया जा सके. हालांकि पुलिस ने महिला को हायर करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था,जहां कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी है.
15 जुलाई को एक महिला ने बताया था हम दिल्ली के रहने वाले हैं. मेरी बात फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से मोनू गुप्ता से होती थी. हम आज उससे मिलने के लिए आये थे, यहां आने पर पता चला कि ये व्यक्ति मोनू गुप्ता नहीं प्रिंस कुरैशी है, इसने मेरे साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद थाने में हिंदूवादी संगठनों के नेता इकठ्ठा हो गए और पुलिस के द्वारा FIR दर्ज कर ली गई.
पुलिस के द्वारा इस पूरे घटना क्रम में गिरफ्तार किए गये बीजेपी नेता बताए जा रहे हैं, अमन चौहान के नाम से बनी हुई फेसबुक आईडी पर तमाम क्षेत्रीय बीजेपी नेताओं के साथ फोटो अपलोड हैं, और उसके फेसबुक की प्रोफाइल पर लिखा हुआ है जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया है ये व्यक्ति पार्टी से जुड़ा हुआ था, इसको पहले ही पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है,पुलिस अपना काम स्वतंत्रता पूर्वक कर रही है,जो भी आरोप लगे हैं पुलिस की जांच में जो भी सामने आएगा पुलिस अपना काम करेगी.
इस पूरे मामले पर सीओ पटियाली राधा कृष्ण तिवारी ने बताया कि,15 जुलाई को एक महिला ने थाना गंजडुंडवारा में एक FIR दर्ज करवाई थी.जिसमें एक मुस्लिम युवक के ऊपर नाम बदल कर दुष्कर्म का मामला सामने आया था.
पुलिस ने महिला को न्यायालय में पेश किया था,जहां पर महिला ने दुष्कर्म की बात होने से इनकार कर दिया था. थाना पटियाली के रहने वाले आकाश सोलंकी और अमन चौहान के ऊपर आरोप लगाते हुए उसने कहा था कि, "इन लोगों ने मुझे प्रिंस कुरैशी को फंसाने के लिए हायर किया था." जिसके बाद में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया था,जहां से उनको जमानत दे दी गयी थी.
(इनपुट-शुभम श्रीवास्तव)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)