कोरोना से BJP नेता की मौत, घर वालों ने BJP MP को लौटाया

अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से हुई मेरे पति की मौत: बीजेपी नेता की पत्नी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोविड-19 का शिकार बने बीजेपी नेता की पत्नी ने सांसद को उल्टे पांव वापस लौटाया
i
कोविड-19 का शिकार बने बीजेपी नेता की पत्नी ने सांसद को उल्टे पांव वापस लौटाया
फोटो: स्क्रीन ग्रैब

advertisement

उज्जैन में बीजेपी नेता की कोविड-19 से मौत होने के बाद उनके परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद को परिवालों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. परिवार वालों का आरोप है कि मृतक को अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करवाई गई थी, जिसके चलते उनकी मौत हुई.

उज्जैन बीजेपी में मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र शीरे को कोरोना की शिकायत के बाद माधव नगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

परिवार का कहना है कि जीतेंद्र को अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं लगाई गई. जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद शीरे के समर्थकों ने अस्पताल में बहुत तोड़फोड़ भी की.

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें मृतक की पत्नी और उनकी बहन सांसद पर चीखते हुए दिखाई दे रही हैं. पत्नी का कहना है था कि सांसद और दूसरे बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं के पास बीमार रहने के दौरान शीरे के घरवालों का मैसेज गया था. लेकिन तब कोई नहीं आया.

शीरे की पत्नी ने आगे कहा, "आप लोगों के लिए हमेशा मेरे पति आगे खड़े रहते थे. उस वक्त नहीं आए, तो अब क्यों आए हो. चले जाओ."

बता दें घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी धक्कामुक्की की गई. इस हंगामे के बाद कार्यकर्ताओं पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

पढ़ें यह भी:कोरोना के बीच चल रहे कुंभ की तस्वीर बताकर 2 साल पुरानी फोटो वायरल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Apr 2021,03:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT