advertisement
बीजेपी नेता और फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान एक टीवी एंकर को 'सही कपड़े' पहनने की नसीहत दे डाली.
सूरत में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची मौसमी ने एंकर से कहा, “आपको जगह के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए.”
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई मौसमी चटर्जी ने एंकर से कहा:
कार्यक्रम में जब एंकर ने मौसमी चटर्जी का लोगों से परिचय कराया, तो उसी समय मौसमी ने एंकर से माइक लेकर यह नसीहत दे डाली. एंकर ने मौसमी की इस नसीहन पर कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि एंकर ने कार्यक्रम में कैजुअल सूट पहना हुआ था.
मौसमी ने अपनी बात के आखिर में कहा, “अगर आपको बुरा लगा हो, तो सॉरी. मैं एक मां की हैसियत से यह बता रही थी.”
अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही मौसमी चटर्जी बीते 2 जनवरी को बीजेपी में शामिल हुई थीं. मौसमी साल 2004 में कोलकाता के उत्तर पूर्व सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है. उन्हें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम के सामने हार का सामना करना पड़ा था.
साल 2004 में मिली हार के बाद अब दोबारा मौसमी चटर्जी ने सक्रिय राजनीति में वापसी की है. बीजेपी में शामिल होने से पहले मौसमी ने बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी की थी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मौसमी चटर्जी अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
मौसमी चटर्जी ने मां बनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. मौसमी ने 19 साल की उम्र में बांग्ला फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)