Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दीपिका-भंसाली पर 10 करोड़ का इनाम रखने वाले बीजेपी नेता का इस्तीफा

दीपिका-भंसाली पर 10 करोड़ का इनाम रखने वाले बीजेपी नेता का इस्तीफा

अम्मू ने मुख्यमंत्री खट्टर पर लगाए कई आरोप

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
विवादित बयान के बाद सूरजपाल अम्मू ने अपने पद से दिया इस्तीफा
i
विवादित बयान के बाद सूरजपाल अम्मू ने अपने पद से दिया इस्तीफा
(फोटो: ANI) 

advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवादित बयान देने वाले हरियाणा बीजेपी के मीडिया प्रभारी सूरजपाल अम्मू ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दीपिका और भंसाली के सिर पर 10 करोड़ के इनाम का ऐलान किया था. अम्मू ने अपना इस्तीफा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को चिट्ठी लिखकर सौंपा है.

क्या लिखा इस्तीफे में?

सूरजपाल अम्मू ने अपने इस्तीफे में लिखा है:

“मुख्यमन्त्री मनोहर लाल जी द्वारा किये गये व्यवहार से मन व्यथित है. संगठन में जो सम्मान व पद आपने मुझे दिया ओर संगठन ने जो भी कार्य मुझे दिया वो मैंने दिल से किया. अब मुझे यह महसूस हो रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी को समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की आवश्यकता नहीं रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के इर्दगिर्द कुछ अवांछित लोगों का एक समूह है जो उन्हें भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं से पिछले तीन सालों से दूर कर रहा है. भगवान उन्हें सदबुद्धि प्रदान करें. मुझे उम्मीद है आप मेरे इस मैसेज को ही मेरे द्वारा दिया जा रहा इस्तीफ़ा समझेंगे और मंजूर करेंगे. मैं भाजपा मे साधारण कार्यकर्ता के रूप मे काम करता रहूंगा.”

सीएम खट्टर से खफा हैं अम्मू

इस्तीफे के बाद अम्मू ने बयान दिया है कि -

मैंने भारी मन से अपने पद से इस्तीफा दिया है. मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री के बर्ताव से दुखी हूं. मैंने पहले कभी किसी सीएम को इतना अहंकारी नहीं देखा, जो अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं देता.” 
सूरजपाल अम्मू  
इस्तीफे से जाहिर होता है कि अम्मू सीएम मनोहरलाल खट्टर के बर्ताव से निराश थे (फोटो: ट्विटर) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस्तीफे का दिया था संकेत

बीते दिनों अम्मू ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वे अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. देखें इस वीडियो में-

क्या था पूरा विवाद?

'पद्मावती' फिल्म को लेकर हो रहे विवाद में हाल ही में सूरजपाल अम्मू भी कूद पड़े थे. वो कुछ ऐसा बोल गए, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. उन्होंने ऐलान किया था कि जो कोई भी निर्देशक संजय लीला भंसाली का सिर काटकर लाएगा उसको वो 10 करोड़ रुपए का इनाम देंगे. इसके बाद बीजेपी ने उनके बयान से किनारा करते हुए उन्हें ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया था. इसके बाद अम्मू. मनोहरलाल खट्टर समेत बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी का शिकार हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT