advertisement
देश में आर्थिक मंदी है या नहीं? बहस जारी है, कुछ इकनॉमिस्ट कर रहे हैं कि स्लोडाउन है तो सरकार के मंत्री अपने तर्कों के जरिए साबित करने की कोशिश में हैं कि मंदी जैसी कोई चीज नहीं है. फिलहाल, हालात ये है कि मंहगाई दर बढ़ी हुई है और जीडीपी के 5% तक गिरने का डर दिख रहा है. इस साल के दूसरे क्वॉर्टर में GDP का अनुमान 4.25% से 4.75% है. SBI ने तो यहां तक कह दिया है कि पहले GDP का जो उनका अनुमान 6.1% का था,उसे घटा कर 5% कर रहे हैं. अब ऐसे में इन आंकड़ों के बावजूद सरकार के मंत्री इकनॉमिक स्लोडाउन को नहीं मान रहे हैं.
ताजा तर्क आया है, रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने मंदी जैसे हालात के बचाव में अजीब बयान दिया है. अंगड़ी का कहना है कि लोग शादी कर रहे हैं, ट्रेन में बुकिंग फुल है, इसलिए मंदी है ही नहीं.
इससे पहले अक्टूबर में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश में आर्थिक मंदी को सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने, 2 अक्टूबर को रिलीज हुई तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कमाई का हवाला देते हुए कहा, ‘तीन फिल्मों ने एक दिन में 120 करोड़ रुपये की कमाई की है, 120 करोड़ रुपये ऐसे देश में आते हैं, जिनकी अर्थव्यवस्था अच्छी होती है.’
रविशंकर प्रसाद के बयान से करीब एक महीने पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी कुछ ऐसे ही तर्क दे चुकी थीं. वित्त मंत्री का कहना था कि ऑटो सेक्टर में जो मंदी आई है उसकी जिम्मेदार ओला-उबर जैसी कंपनियां हैं. उन्होंने कहा था कि मिलेनियल आजकल गाड़ी खरीदने की जगह ओला-उबर को तवज्जो दे रहे हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी की आर्थिक मंदी पर अलग ही थ्योरी है. सुशील मोदी का कहना है कि हर साल सावन-भादो में मंदी रहती है, लेकिन इस बार मंदी का ज्यादा शोर मचाकर कुछ लोग चुनावी हार की खीझ निकाल रहे हैं. सुशील मोदी ने ये भी कहा, "बिहार में मंदी का खास असर नहीं है, इसलिए वाहनों की बिक्री नहीं घटी.’’
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी मंदी पर एकदम नया लॉजिक दिया है. गोयल ने कहा, ‘अगर आइंस्टीन ने आंकड़ों और गणित की चिंता की होती तो वो कभी भी ग्रैविटी (गुरुत्वाकर्षण) के नियम की खोज नहीं कर पाते.’ गोयल के इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा है. देखते ही देखते ट्विटर पर न्यूटन और आइंस्टीन ट्रेंड करने लगे.
दरअसल, गुरुत्वाकर्षण की खोज न्यूटन (1642-1727) ने की थी. वहीं, आइंस्टीन (1879-1955) ने थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी की खोज की थी. बाद में गोयल ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने बयान एक खास संदर्भ में दिया था लेकिन कुछ लोगों ने उसे संदर्भ से हटा दिया, एक लाइन पकड़कर शरारती नैरेटिव बनाने लगे.
ये भी जरूर पढ़ें- अभी तो ये झांकी है, क्या बड़ी वाली मंदी बाकी है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)