Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लक्षद्वीप: फिल्ममेकर आयशा पर राजद्रोह का केस, BJP में 15 इस्तीफे

लक्षद्वीप: फिल्ममेकर आयशा पर राजद्रोह का केस, BJP में 15 इस्तीफे

फिल्ममेकर आयशा सुल्ताना के खिलाफ क्यों हुआ राजद्रोह का केस?

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
फिल्ममेकर आयशा सुल्ताना
i
फिल्ममेकर आयशा सुल्ताना

(फोटो-फेसबुक/आयशा सुल्ताना)

advertisement

लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के कोविड मैनेजमेंट की आलोचना करने वाली टिप्पणी के लिए फिल्ममेकर आयशा सुल्ताना के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद, बीजेपी के 15 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज करने के लिए इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि यह केस केंद्र शासित प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष की शिकायत पर दर्ज हुआ है.

एनडीटीवी के मुताबिक, पार्टी के लक्षद्वीप प्रमुख सी अब्दुल खादर हाजी को लिखे गए 12 नेताओं और कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर वाले लेटर में कहा गया है: "लक्षद्वीप में बीजेपी इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि कैसे मौजूदा प्रशासक पटेल के कदम जनविरोधी, लोकतंत्र विरोधी हैं और लोगों में अत्यधिक पीड़ा का कारण हैं."

उन्होंने हाजी को इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने और "शिकायत सौंपने" की भी याद दिलाई. लेटर में कहा गया है, ''आप यह भी जानते हैं कि लक्षद्वीप के कई बीजेपी नेता पहले ही प्रशासक और जिला कलेक्टर के कई गलत कामों पर बोल चुके हैं.''

इन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आगे कहा है, “पुलिस से की गई आपकी शिकायत के आधार पर, आयशा सुल्ताना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने एक चर्चा के दौरान, लक्षद्वीप में कोविड के केस न होने और मौजूदा प्रशासक के आगमन और उनके अवैज्ञानिक, गैर-जिम्मेदार फैसलों के साथ बड़े पैमाने पर मामले सामने आने के बारे में बात की.”

उन्होंने कहा है, ''आपने चेतलाट सिस्टर के खिलाफ झूठी और अनुचित शिकायत दर्ज की है, और उनके परिवार और उनके भविष्य को बर्बाद कर दिया है. हम अपनी कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हैं और बीजेपी की अपनी प्राथमिक सदस्यता छोड़ते हैं.'' इस लेटर पर लक्षद्वीप बीजेपी सचिव अब्दुल हमीद मुल्लीपुझा ने भी हस्ताक्षर किए हैं.

सुल्ताना ने इस हफ्ते की शुरुआत में मलयालम टीवी डिबेट के दौरान कहा था, ‘’लक्षद्वीप में COVID-19 के मामले नहीं थे. अब यह 100 केस का डेली स्पाइक दर्ज कर रहा है. केंद्र ने जो तैनात किया है वह एक जैव हथियार है. मैं यह साफ तौर पर कह सकती हूं कि केंद्र सरकार ने जैव हथियार तैनात किया है.’’

इस टिप्पणी का बहुत से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर विरोध किया है. इसके अलावा बीजेपी के लक्षद्वीप प्रमुख ने सुल्ताना पर 'केंद्र सरकार की देशभक्ति की छवि को धूमिल करते हुए' राष्ट्र-विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाया और पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jun 2021,05:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT