Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑटो चालक की पिटाई मामले में विधायक सिरसा के साथ हुई हाथापाई

ऑटो चालक की पिटाई मामले में विधायक सिरसा के साथ हुई हाथापाई

प्रदर्शनकारियों को शांत कराने आए विधायक पर लोगोंं का फूट पड़ा गुस्सा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रदर्शनकारियों को शांत कराने आए विधायक पर लोगोंं का फूट पड़ा गुस्सा
i
प्रदर्शनकारियों को शांत कराने आए विधायक पर लोगोंं का फूट पड़ा गुस्सा
(फोटो:पीटीआई)

advertisement

दिल्ली के मुखर्जीनगर में सिख टेम्पो ड्राइवर की पिटाई मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंंह सिरसा के साथ हाथापाई और गाली गलौच की. सोमवार रात को मुखर्जी नगर थाने को विरोध कर रहे सिखों ने घेर लिया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

इन्हीं लोगों को शांत करवाने आए बीजेपी के विधायक से लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी. विधायक को वहां मौजूद कुछ लोगों ने बचाया और थाने के अंदर ले गए.

क्यों आई हाथापाई की नौबत?

मामला 17 जून देर रात करीब 12 बजे का है, जब मुखर्जी नगर थाने के बाहर सिख ड्राइवर की पिटाई मामले में भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग थाने को घेर कर नारेबाजी कर रहे थे. इसी प्रदर्शन में विधायक सिरसा भी शामिल हुए. प्रदर्शन कर रहे सिख समुदाय के लोगों का मानना है कि जो कार्रवाई हुई है उससे वो संतुष्ट नहीं है.

विधायक सिरसा ने लोगों से शांत होने की अपील की और कहा कि उनकी पुलिस से विस्तार से हुई है और जो कार्रवाई अभी की गई है उससे वो संतुष्ट हैं. इस बात से प्रदर्शन कर रहे कुछ सिख भड़क गए और उनके साथ बदतमीजी करने लगे. बात इतनी बिगड़ गई कि हाथापाई और गाली गलौज तक पहुंच गई.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सिरसा के लिए कहा कि ये लोग उच्च स्तर पर बैठे लोगों की तरफ से प्लांट किए जाते हैं ताकि मामले को खत्म किया जा सके.

शिरोमणि अकाली दल के नेता सिरसा ने बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर उपचुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी.

गैर इरादतन हत्या का केस हो दर्ज-प्रदर्शनकारी

मुखर्जी नगर थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि जिस पुलिसकर्मी ने बंदूक की बट से टेम्पो ड्राइवर को मारा था उसके खिलाफ सेक्शन 308 (गैर इरादतन हत्या) और सेक्शन 307 (हत्या की कोशिश) का केस दर्ज हो. साथ ही सभी आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड हों. प्रदर्शनकारियों ने केस क्राइम ब्रांच को सौंपने की मांग भी की है.

देर रात हुए हंगामे के बीच थाने के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबल के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक उग्र प्रदर्शनकारी हालात बिगाड़ सकते हैं.

इससे पहले सोमवार को ही प्रदर्शन को कंट्रोल करने के लिए तैनात एसीपी केसी त्यागी को भी प्रदर्शनकारियों ने पीटा था. सिख टेम्पो ड्राइवर और उसके बेटे की पिटाई करने के मामले में तीन पुलिसकर्मी पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं. वहीं गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jun 2019,07:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT