Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP सांसद अंशुल वर्मा चौकीदार को इस्तीफा सौंपकर एसपी में शामिल

BJP सांसद अंशुल वर्मा चौकीदार को इस्तीफा सौंपकर एसपी में शामिल

अंशुल ने बताई चौकीदार को इस्तीफा सौंपने की वजह

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अंशुल वर्मा (बाएं), अखिलेश यादव (बीच में), आजम खां (दाएं)
i
अंशुल वर्मा (बाएं), अखिलेश यादव (बीच में), आजम खां (दाएं)
(फोटोः Samajwadi Party)

advertisement

उत्तर प्रदेश के हरदोई से सांसद अंशुल वर्मा बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल हो गए. अंशुल वर्मा ने समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.

अंशुल के बीजेपी से इस्तीफा देने के पीछे का कारण उनका टिकट कटना बताया जा रहा है. बीजेपी ने इस बार हरदोई सीट से अंशुल वर्मा का टिकट काटकर जय प्रकाश रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है.

अंशुल ने बताई चौकीदार को इस्तीफा सौंपने की वजह

हरदोई सीट से मौजूदा सांसद अंशुल वर्मा ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर अपना इस्तीफा कार्यालय के चौकीदार को सौंप दिया. इस दौरान उन्होंने कहा, "विकास किया है, विकास करेंगे, अंशुल थे...अंशुल ही रहेंगे, चौकीदार नहीं कहेंगे."

चौकीदार को इस्तीफा सौंपने के सवाल पर उन्होंने कहा, "आजकल सबसे जिम्मेदार तो चौकीदार ही है, इसलिए मैंने सोचा क्यों न उसे ही अपना इस्तीफा दे दिया जाए. धनकुबेर चौकीदार को इस्तीफा देने का कोई मतलब ही नहीं था."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टिकट कटने पर जताई नाराजगी

अंशुल वर्मा ने टिकट कटने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर विकास ही मानक था तो 24 हजार करोड़ रुपये लगाने की और विकास को आखिरी पायदान से चौथे पायदान पर लाने की उन्हें सजा मिली है.

पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "सदन में मेरी उपस्थिति 95 प्रतिशत रही है. इसमें मेरा दोष कहां था, यह समझ से परे है."

अखिलेश की मौजूदगी में सपा में हुए शामिल

अंशुल वर्मा ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान उन्होंने कहा, ''मैं समाजवादी पार्टी में बिना शर्त शामिल हुआ हूं. टिकट नहीं दिए जाने के पीछे शायद मेरी गलती यह थी कि मैंने पासी समुदाय के एक सम्मेलन के दौरान मंदिर परिसर में शराब बांटने के खिलाफ आवाज उठायी थी.''

उन्होंने कहा, ''मुझे उस पर दु:ख हुआ था और मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बारे में पत्र भी लिखा था.'' वर्मा ने कहा कि उनकी गलती ये भी हो सकती है कि उन्होंने अपने नाम के पहले 'चौकीदार' शब्द नहीं जोड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Mar 2019,06:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT