Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP सांसद का दावा संस्कृत बोलने से कंट्रोल होता है डायबिटीज

BJP सांसद का दावा संस्कृत बोलने से कंट्रोल होता है डायबिटीज

बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने कहा संस्कृत भाषा बोलने से डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
संस्कृत केंद्रीय विश्वविद्यालय विधेयक, 2019  पर लोकसभा में सांसद गणेश सिंह 
i
संस्कृत केंद्रीय विश्वविद्यालय विधेयक, 2019 पर लोकसभा में सांसद गणेश सिंह 
(फोटोः Twitter)

advertisement

बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने गुरुवार को दावा किया कि संस्कृत भाषा को नियमित रूप से बोलने पर नर्वस सिस्टम ठीक रहता है और यह डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखता है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा में संस्कृत केंद्रीय विश्वविद्यालय विधेयक, 2019 पर बहस के दौरान बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने दावा किया कि अमेरिका के एक शैक्षणिक संस्थान के शोध के मुताबिक, संस्कृत भाषा बोलने से कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं. उन्होंने नासा के अनुसंधान का हवाला देते हुए यह भी कहा कि अगर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग संस्कृत में की जाती है, तो इसमें कोई गलतियां नहीं होगी.

कुछ इस्लामी भाषाओं के साथ-साथ दुनिया की 97 प्रतिशत से ज्यादा भाषाएं संस्कृत पर आधारित है.
गणेश सिंह, बीजेपी सांसद

तीन संस्कृत केंद्रीय विश्वविद्यालयों की होगी स्थापना

सिंह ने कहा कि, विचार किया जा रहा है देश की तीन संस्कृत विश्वविद्यालयों को परिवर्तित करके संस्कृत केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना की जाएगी. यह तीन विचाराधीन विश्वविद्यालय हैं, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ और तिरुपति स्थित राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भाषाओं को मजबूत करेगी सरकार

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार सभी भारतीय भाषाओं को मजबूत करना चाहती है. इसमें चाहे तमिल, हिंदी, कन्नड़ या बंगाली हो सभी को मजबूत किया जाएगा.

उन्होंने कहा, संस्कृत शास्त्र को "ज्ञान का खजाना" कहा जाता है जिसमें विज्ञान से लेकर अर्थशास्त्र तक सब कुछ शामिल है, सरकार चाहती है कि अगली पीढ़ी इन पुस्तकों का अध्ययन करे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT