advertisement
यूपी के संतकबीर नगर जिले में अपनी ही पार्टी के विधायक की जूतों से पिटाई करने वाले सांसद शरद त्रिपाठी ने इस मामले में अपनी ओर से सफाई दी है. इस घटना के बाद उन्होंने ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, कि उन्हें इस घटना पर खेद है और शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं. त्रिपाठी ने कहा कि कि यह मेरे सामान्य व्यवहार के खिलाफ था. अगर मुझे राज्य प्रमुख बुलाते हैं तो मैं अपनी बात रख दूंगा.
इस बीच, इस घटना के बाद यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय शरद त्रिपाठी और राकेश बघेल को लखनऊ बुलाया है. बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक चल रही थी. जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन भी वहां मौजूद थे. इसी बीच संत कबीरनगर से बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से बीजेपी एमएलए राकेश बघेल के बीच सड़क निर्माण का श्रेय लेने को लेकर कहासुनी हो गई.
बैठक में दोनों आपस में भिड़ गए. सांसद ने विधायक जूता निकाल कर मारना शुरू कर दिया. सूत्रों के मुताबिक जिले के मेंहदावल क्षेत्र में सड़क निर्माण की शिला पट्टिका से सांसद का नाम गायब था, जिसे लेकर विवाद हुआ.
ये भी पढ़ें-
BJP सांसद ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर बरसाए जूते, देखें वीडियो
बीजेपी के सांसद और विधायक के बीच हुई इस मारपीट के बाद कुमार विश्वास ने भी चुटकी ली है. उन्होंने एक ट्वीट कर मजेदार अंदाज में इस घटना की चर्चा की. उन्होंने लिखा, ‘दो राष्ट्रवादी लोगों में कहासुनी हो गयी ! एक सांसद एक विधायक ! सीमा पर कौन पहले जाए पाकिस्तान से लड़ने शायद यही मुद्दा रहा होगा ! आख़िर तक सुनिए वीडीयो...आख़िर में अलग-अलग भाषा-बोली में “भारतमाता की जय” भी शायद सुनाई देगा ! ऐसे लोग देश की संसद और विधानसभाओं में ज़रूर भेजते रहें’
वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्विटर पर चुटकी ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)