Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कौन हैं तीरथ सिंह रावत, जो बनने जा रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

कौन हैं तीरथ सिंह रावत, जो बनने जा रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

तीरथ सिंह कई सालों तक संघ प्रचारक रहे हैं. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: Twitter)
i
null
(फोटो: Twitter)

advertisement

उत्तराखंड बीजेपी में चल रहे सियासी संकट में नया मोड़ आ गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद से सवाल उठ रहा था कि अगला सीएम कौन होगा और वो सस्पेंस अब खत्म हो गया है. बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत राज्य के नए मुख्यमंत्री बनेंगे. बुधवार को देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई, इस दौरान नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला हुआ.

इससे पहले सीएम पद की रेस में रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, धन सिंह रावत का नाम बताया जा रहा था.

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ पार्टी में उठ रहे विरोधी सुरों के चलते पार्टी आलाकमान की तरफ से बदलाव का फैसला किया गया है.

संघ प्रचारक से सीएम की कुर्सी

तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं और 1983-1988 तक वो संघ प्रचारक रहे हैं. संघ बैकग्राउंड की वजह से भी सीएम की रेस में उनका नाम लिया जाता रहा है. वो साल 2012 से लेकर 2017 तक चौबटाखाल से विधायक भी रहे हैं. इसके अलावा हरियाणा के प्रभारी रह चुके हैं.

जब उत्‍तराखंड अलग राज्‍य बना तो तीरथ सिंह रावत साल 2000 में सूबे के पहले शिक्षा मंत्री बने. तीरथ सिंह रावत 1997 से 2002 तक यूपी विधानमंडल के सदस्य भी थे.

हालांकि साल 2007 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, वहीं 2017 चुनाव में भी पार्टी ने उन्हें चिकट नहीं दिया था. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और जीत भी हासिल हुई.

कहा जाता है कि तीरथ सिंह रावत बीसी खंडूरी गुट के नेता हैं और त्रिवेंद्र सिंह रावत भगत सिंह कोशयारी कैंप के हिस्सा. यही नहीं तीरथ सिंह बीसी खंडूरी को अपना राजनीतिक गुरू भी मानते हैं, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने पौड़ी सीट से पूर्व मुख्‍यमंत्री बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी (कांग्रेस) को हराया था. मनीष कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे.

तीरथ और त्रिवेंद्र में पुराना मुकाबला

बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव में भारी मतों से हराया था, कुल मिलाकर दोनों एक दूसरे के विरोधी भी माने जाते रहे हैं. तीरथ साल 2013 से 2015 तर उत्तराखण्ड बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं.

फिलहाल तीरथ सिंह रावत आज ही शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Mar 2021,11:46 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT