advertisement
देश में मंदी को लेकर बहस छिड़ी है और मंदी को लेकर केंद्र सरकार की ओर से लगातार सफाई दी जा रही है. लेकिन उत्तर प्रदेश के बलिया से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मंदी को लेकर अलग ही तर्क दे दिया है, उनका कहना है कि अगर मंदी होती तो लोग कोर्ट और जैकेट नहीं पहनते.
बीजेपी सांसद शिक्षकों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा भारत सिर्फ महानगरों का नहीं गांवों का देश है. ये केवल दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े महानगरों का नहीं, बल्कि 6.5 लाख गांवों का देश है. सांसद ने कहा कि इस समय मंदी को लेकर बहस चल रही है.
वीरेंद्र सिंह ने कहा बैंकिंग रिपोर्ट बताती है कि बैंक में सबसे ज्यादा पैसा गांव में रहनेवाले लोग जमा करते हैं. अनाज बेचेने वाले, सब्जी बेचने वाले, फल बेचने वाले, ठेला लगाने वाले और रेहड़ी लगाने वाले जो गांव में रहते हैं वे बैंकों में पैसा जमा कराते हैं. उन्होंने कहा महानगरों में पैसा जमान नहीं होता, आप बैंक रिपोर्ट देख लीजिए.
सांसद ने कहा, मंदी उनके लिए नहीं जो मेहनत से पैसा जमा कर रहे हैं. मंदी उनके लिए है जिनके लिए सरकार ने कानून बना दिया है. मेहनत से पैसा जमा करनेवाले लोगों का पैसा महानगरों को लूटने नहीं दिया जाएगा. और बैंक का पैसा लूटोगे तो कानून तुम्हारे खिलाफ काम करेगा.
बीजेपी सांसद ने सवाल किया कि मंदी का संकट होता तो त्योहारों में, शादियों में, बारातों में किया जाने वाला खर्च कम क्यों नहीं हो रहा?
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की ग्रामीण एवं कृषि अर्थव्यवस्था इस कदर सुदृढ़ है कि दुनिया भले ही मंदी की चपेट में आ जाये, भारत पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)