advertisement
देश में सबसे ज्यादा राज्यों में बीजेपी की ही सरकार है. केवल चार राज्य ही ऐसे हैं, वहीं सिर्फ 4 राज्य ऐसे हैं जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है. लेकिन अगर ग्रामीण इलाकों की बात करें तो बीजेपी अब भी कमजोर नजर आती है. बीजेपी को गांव देहात में अपना कदम जमाने की जरूरत है.
हाल ही में जारी एबीपी न्यूज-सीएसडीएस-लोकनीति सर्वे के मुताबिक, एनडीए पूर्ण बहुमत से एक बार फिर सत्ता में आने को तैयार है. लेकिन एनडीए शासन के लिए चिंता की बात ये है कि गांव में रहने वाले किसान और गैर-किसानों का झुकाव अब भी कांग्रेस के लिए अपेक्षाकृत ज्यादा है. गांव में रहने वाले लोगों का मानना है कि कांग्रेस उनके लिए ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर सकती है.
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस-लोकनीति 2017 के सर्वे में 49 फीसदी ग्रामीण एनडीए के साथ नजर आ रहे थे, जबकि इस साल किए गए सर्वे में एनडीए को ग्रामीणों का समर्थन कम हो गया. 2018 सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 40 फीसदी ग्रामीण ही एनडीए के साथ हैं.
जबकि कांग्रेस के समर्थन में 2017 में 27 फीसदी ग्रामीण थे और अब इस साल ये संख्या बढ़कर 33 फीसदी हो गई.
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस-लोकनीति 2017 के सर्वे में 45 फीसदी ग्रामीण और शहरी वोटर्स एनडीए के साथ थे. जबकि इस साल किए गए सर्वे से मालूम होता है कि 40 फीसदी वोटर्स ही एनडीए के पक्ष में हैं. वहीं 2017 में 27 फीसदी ग्रामीण और शहरी वोटरों ने कांग्रेस को वोट देने की बात कही थी. इस साल ये संख्या बढ़कर 30 फीसदी हो गई है.
लोकसभा में कुल 545 सीटें हैं. जिसमें से 342 सीटे रूरल, 144 सेमी रूरल और 57 अर्बन इलाकों में हैं. बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव में 178 रूरल सीटे हासिल की थी, जबकि 2009 में ये संख्या सिर्फ 66 थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)