advertisement
ओडिशा में बीजेपी ने बीजेडी (बीजू जनता दल) पर इलेक्शन फंडिंग में बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया है. पार्टी पर चिटफंड के पैसों का इलेक्शन फंडिंग में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है.
इस मामले को लेकर बीजेपी नेता संबित पात्रा ओडिशा बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल के साथ चुनाव आयोग के पास पहुंचे. चुनाव आयोग से मुलाकात कर उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बतौर विधायक अयोग्य घोषित करने की मांग की. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में पटनायक ने आयोग को अपने चुनावी खर्च का सही ब्यौरा नहीं दिया था.
पटनायक ने 2014 के विधानसभा चुनाव में हिंजिली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था.
पात्रा के मुताबिक, पटनायक को 10 लाख रुपये और 6 लाख 4 हजार 320 रुपये के 2 चेक मिले थे. चुनाव खर्च को लेकर पटनायक और बीजेडी की तरफ से दिए गए हलफनामे एक दूसरे अलग हैं.
उन्होंने दावा किया कि पटनायक को 13 लाख 10 हजार रुपये बीजेडी की तरफ से उसी RTGS नंबर से मिले, जिस नंबर से बीजेडी सांसद रामचंद्र हंसदा को पैसे मिले थे. हंसदा अभी चिटफंड स्कैम के आरोपी हैं और जेल में हैं.
बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पटनायक को चिटफंड स्कैम के जरिए ही पैसे मिले हैं.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)