advertisement
गुजरात के बहुचर्चित नरोदा पाटिया दंगा मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद के एसआईटी कोर्ट में गवाही दी. शाह ने गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी के पक्ष में गवाही दी है. अमित शाह ने कोर्ट में बताया कि जिस दिन हिंसा हुई थी उस दिन माया कोडनानी विधानसभा में मौजूद थीं.
अमित शाह ने कोर्ट में बताया कि 9.30 से 9.45 के बीच मैं सिविल अस्पताल में था, मैं वहां पर माया कोडनानी से मिला.
कोडनानी ने अपने बचाव में 14 नामों की लिस्ट भी दी थी, जिसमें से 12 गवाह समर्थन में गवाही दे चुके हैं. कोडनानी ने ये भी दावा किया है कि वो विधानसभा के बाद अस्पताल गई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)