advertisement
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने 177 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक, सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी, राज्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा शिवपुरी और योशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी से चुनाव मैदान में उतरेंगी.
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का सिलसिला आज शुक्रवार से शुरू हो जाएगा, जो 9 नवंबर तक चलेगा. राज्य में 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है.
शिवराज सरकार में मंत्री माया सिंह का ग्वालियर की सीट से टिकट कट गया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की गोविंदपुरा सीट और पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सीट महू से उम्मीदवारों की अभी घोषणा नहीं की गई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव-2018 के लिए दो नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. 28 नवंबर, को वोटिंग होगी और काउंटिंग 11 दिसंबर को होगी. दो नवंबर से नौ नवंबर तक नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे तक रिटर्निग ऑफिसर के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)