Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान अपनी मांगों के लिए सरकार पर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक: यशवंत

किसान अपनी मांगों के लिए सरकार पर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक: यशवंत

सिन्हा को महाराष्ट्र के अकोला में विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने के लिए हिरासत में ले लिया गया था

रौनक कुकड़े
भारत
Published:
धरने पर बैठे हैं बीजेपी के सीनियर नेता यशवंत सिन्हा
i
धरने पर बैठे हैं बीजेपी के सीनियर नेता यशवंत सिन्हा
(फोटोः ANI)

advertisement

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने महाराष्ट्र में किसानों की मांग को लेकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सिन्हा कहना है कि वो केवल किसानों के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और इसके पीछे उनकी कोई राजनीतिक मंशा नहीं है. सिन्हा को एक दिन पहले सोमवार शाम को महाराष्ट्र के अकोला में विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने के लिए हिरासत में ले लिया गया था. उनके साथ 250 किसानों को भी हिरासत में लिया गया था.

हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो निकलेगा मोर्चा

बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा अकोला में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर किसानों की मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. सिन्हा सोमवार को किसानों की मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे. इसी दौरान हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने उन्हें किसानों समेत हिरासत में ले लिया था.

विदर्भ के किसानों के लिए सरकार की बेरूखी का विरोध कर रहे हैं यशवंत सिन्हा का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जातीं, तब तक वो अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'' 24 के भीतर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो ...''

वरिष्ठ बीजेपी नेता ने न्यूज चैनल से कहा, "हमने घोषणा की थी कि अगर 24 घंटों के भीतर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम कलेक्टर के कार्यालय तक एक मोर्चा निकालेंगे..हम गिरफ्तारी के लिए भी तैयार हो गए थे. हम सभी को पुलिस मुख्यालय में लाया गया..जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं, हम कहीं नहीं जाने वाले."

उन्होंने कहा, "एसपी और कलेक्टर भी वहां थे, लेकिन कोई संतोषजनक समाधान नहीं निकला. प्रशासन ये बताने के लिए तैयार नहीं है कि हम अभी भी हिरासत में हैं या हमें गिरफ्तार कर लिया गया है. हम पुलिस लाइन में हैं."

महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस

उन्होंने साथ ही कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा, "हम दोनों ही पक्षों में से किसी ने भी एक दूसरे से संपर्क करने की कोशिश नहीं की है."

उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि वह किसानों के मुद्दे से भटक जाएं. उन्होंने कहा कि किसानों का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा,

"इसका राजनीति, धर्म या जाति से कोई लेना देना नहीं है. यह केवल और केवल किसानों का मुद्दा है."

सिन्हा बोले, सरकार के खिलाफ किसान करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक

बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा है कि किसान अब सरकार के खिलाफ करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक. सिन्हा ने कहा-

सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का वादा किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपने वादे भूल गई. जिस तरह से भारतीय सेना के जवानों ने सीमा पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, उसी तरह किसान भी अपना हक पाने के लिए सरकार के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे.

सिन्हा को मिल सकता है शत्रुघ्न सिन्हा, वरुण का साथ

मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं की मानें तो बीजेपी नेता वरुण गांधी भी अकोला में ही हैं. वो भी सिन्हा का साथ देने धरना स्थल पर पहुंच सकते हैं. अपुष्ट सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा भी यशवंत सिन्हा का साथ देने अकोला पहुंच रहे हैं.

बीजेपी और पीएम के खिलाफ खोल चुके हैं मोर्चा!

देश के पूर्व वित्त मंत्र यशवंत सिन्हा इससे पहले भी कई बार सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर पीएम मोदी पर बरस चुके हैं. उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा से लेख लिखवाकर उन्हें काउंटर करने की कोशिश की गई

द क्विंट से बातचीत में यशवंत सिन्हा ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ने चुन-चुनकर उन्हीं आकड़ों को देश के सामने रखा, जिन आकड़ों से वो अपनी बात का समर्थन कर सकते थे, ऐसे बहुत सारे मुद्दे थे, जो मैंने उठाए थे, उनके बारे में पीएम खामोश रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT