बीजेपी की वेबसाइट हैक, होमपेज पर दिखा PM मोदी का मीम 

बताया जा रहा है कि बीजेपी की वेबसाइट पर हैकर्स का हमला हुआ है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मंगलवार को बीजेपी की वेबसाइट हैक हो गई
i
मंगलवार को बीजेपी की वेबसाइट हैक हो गई
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आधिकारिक वेबसाइट मंगलवार को ऑफलाइन चली गई. बताया जा रहा है कि वेबसाइट पर हैकर्स के हमले की वजह से ऐसा हुआ है. हालांकि अभी तक किसी भी हैकर ग्रुप ने इस मामले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बीजेपी की तरफ से भी इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.

सोशल मीडिया पर वेबसाइट के होमपेज के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर अंगेला मर्केल का मीम दिखाई दे रहा है.

(फोटोः Tweet Screengrab)

फिलहाल, बीजेपी की वेबसाइट ऑफलाइन आ रही है. इस साइट पर अब एक संदेश दिख रहा है- ''असुविधा के लिए खेद है. हम इस समय मेंटेनेंस का काम कर रहे हैं. हम जल्द ही ऑनलाइन आएंगे.''

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Mar 2019,12:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT