Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिग्विजय के क्लब हाउस चैट लीक पर BJP का वार,पाक कांग्रेस का प्यार 

दिग्विजय के क्लब हाउस चैट लीक पर BJP का वार,पाक कांग्रेस का प्यार 

चैट को ट्विटर पर एटदरेट लीक्सक्लबहाउस (क्लबहाउस लीक्स) हैंडल द्वारा जारी किया गया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह 
i
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह 
(फोटोः Twitter)

advertisement

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कथित 'क्लबहाउस' चैट के लीक होने की ओर इशारा करते हुए बीजेपी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस का पहला प्यार पाकिस्तान है. लीक हुई क्लब हाउस चैट में, सिंह को एक पाकिस्तानी पत्रकार से यह कहते हुए पाया गया कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आने के बाद अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार करेगी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान कांग्रेस का पहला प्यार है

कांग्रेस का पहला प्यार पाकिस्तान है. दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान को राहुल गांधी का संदेश दिया. कांग्रेस कश्मीर को हथियाने में पाकिस्तान की मदद करेगी.”

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने ट्वीट किया,

“पाक पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह, ने ‘मोदी’ से छुटकारा पाने और कश्मीर नीति पर, कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो वे अनुच्छेद 370 पर पुनर्विचार करेंगे और इसे बहाल कर सकते हैं. वह हिंदू कट्टरपंथियों के बारे में भी बात करते हैं, कांग्रेस राष्ट्र-विरोधी का क्लब हाउस है.

बीजेपी के राष्ट्रीय आईटी और सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, पाकिस्तान यही चाहता था. मालवीय ने ट्वीट किया, "क्लबहाउस चैट में, राहुल गांधी के शीर्ष सहयोगी दिग्विजय सिंह ने एक पाकिस्तानी पत्रकार से कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे, वास्तव में पाकिस्तान यही चाहता था.


चैट को ट्विटर पर एटदरेट लीक्सक्लबहाउस (क्लबहाउस लीक्स) हैंडल द्वारा जारी किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि क्लबहाउस लीक्स के ट्विटर प्रोफाइल में उल्लेख किया कि आज हैंडल को ट्रीट किया गया है. चैट में, सिंह ने कहा, "370 को रद्द करने और जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा कम करने का निर्णय एक अत्यंत दुखद निर्णय था और कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से निर्णय पर फिर से विचार करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT