advertisement
बीजेपी गुजरात चुनाव को लेकर अपने कैंपेन की रुपरेखा तैयार करने में जुट गई है. चुनाव में जीत के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह 150 सीटों पर जीत की हुंकार भर चुके हैं. और अब पार्टी ने चुनावी स्लोगन तैयार कर लिया है. पार्टी का स्लोगन ‘गरजे गुजरात’ होगा जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
हाल ही में गुजरात राज्यसभा चुनाव हुए. अमित शाह ने राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद गुजरात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
गुजरात विधानसभा सदस्य के तौर पर अपने आखिरी संबोधन में शाह ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 150 सीटों पर जीत हासिल करेगी. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि काम करने के लिए तैयार रहिए और आगामी विधानसभा चुनाव में तीन-चौथाई बहुमत हासिल करना सुनिश्चित कीजिए.
पार्टी ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 150 सीट पर जीत हासिल करने का लक्ष्य तय किया है. राज्य के बड़े शहरों में मोदी और शाह की तस्वीरों और नारों वाले बैनर और पोस्टर भी लगने शुरू हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)