Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राकेश टिकैत पर राजस्थान के अलवर में हुआ हमला, BJP पर लगाया आरोप

राकेश टिकैत पर राजस्थान के अलवर में हुआ हमला, BJP पर लगाया आरोप

राजस्थान के अलवर जिले में टिकैत की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव किया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: IANS)
i
null
(फोटो: IANS)

advertisement

भारतीय किसान यूनियन के नेता और पिछले करीब 4 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे राकेश टिकैत पर हमला हुआ है. राजस्थान के अलवर जिले में टिकैत की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. हालांकि इस हमले में टिकैत को कोई गंभीर चोट नहीं आई. घटना के बाद टिकैत ने कहा कि ये हमला बीजेपी के गुंडों ने उन पर करवाया है.

टिकैत ने वीडियो किया शेयर

टिकैत ने हमले के ठीक बाद का एक छोटा वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में उनकी कार का शीशा टूटा हुआ नजर आ रहा है. टिकैत ने ट्विटर पर लिखा,

“राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें”

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

बता दें कि कृषि कानून के खिलाफ हो रहे किसानों के प्रदर्शन को धार देने के लिए लगातार किसान नेताओं की महापंचायतों का दौर जारी है. इसी के सिलसिले में किसान नेता राकेश टिकैत लगातार देश के कई राज्यों में जाकर किसान सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. फिलहाल सरकार और किसानों के बीच बातचीत बंद है. किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए और एमएमसपी पर कानून बने, लेकिन सरकार कानूनों में संशोधन की बात कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Apr 2021,06:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT