Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BMC चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, शिवसेना को 84 और BJP 82 सीटें

BMC चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, शिवसेना को 84 और BJP 82 सीटें

बीएमसी और 9 नगर निकाय चुनावों में मंगलवार को वोटिंग हुई जिसमें शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: The Quint)
i
(फोटो: The Quint)
null

advertisement

महाराष्ट्र में बीएमसी और 9 अन्य नगर निगमों के चुनावों का नतीजा आ गया है. इसकी मतगणना गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू हुई थी.

( इंफोग्राफिक्स : द क्विंट )
बीएमसी में 227 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए किसी पार्टी को 114 सीटों की जरूरत पड़ेगी. 

पुणे, ठाणे, नासिक और नागपुर के अंतिम नतीजे:

पुणे नगर निगम- बीजेपी: 77, एनसीपी: 44, कांग्रेस: 16, शिवसेना: 10, एमएनएस: 6, अन्य: 5

नासिक- बीजेपी: 51, शिवसेना: 33, कांग्रेस: 6, एनसीपी: 4, एमएनएस: 3, अन्य: 5

ठाणे- शिवसेना: 51,बीजेपी: 17, एनसीपी: 26, कांग्रेस: 2, अन्य: 3

नागपुर- बीजेपी: 58, कांग्रेस: 19, एनसीपी: 1, अन्य: 4

महाराष्ट्र के बीएमसी चुनाव में शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. सभी 227 सीटों का रिजल्ट आ गया है, जिसमें शिवसेना को 84, बीजेपी को 82, कांग्रेस को 31, एमएनएस को 7, एनसीपी को 9, अन्य को 14 सीटें मिली.

पकंजा मुंडे ने भी पेश किया इस्तीफा

बीजेपी की पंकजा मुंडे ने बीड के पार्ली में जिला परिषद का चुनाव हारने के बाद इस्तीफे की पेशकश की है. यह उनका होमटाउन भी है. पंकजा यह सीट अपने कजन धनंजय मुंडे से हारी हैं. पंकजा ग्रामीण विकास और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री हैं.

संजय निरूपम ने इस्तीफे की पेशकश की.

बीएमसी चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद, पार्टी नेता संजय निरूपम ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए मुंबई कांग्रेस के चेयरमैन पद से इस्तीफे की पेशकश की.

AIMIM ने महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में अपना खाता खोल लिया है.

बीएमसी की 227 सीटों में से किसी पार्टी को बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिवसेना को बहुमत के लिए चाहिए 53 सीटें

बीएमसी की 227 सीटों में से किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है.

ठाणे में भी शिवसेना 25 वार्ड में बढ़त बनाती नजर आ रही है.

नागपुर में छा रही है बीजेपी

  • बीजेपी: 16
  • कांग्रेस: 1
  • शिवसेना: 0
  • एनसीपी: 0

इसी तरह पुणे और नासिक में बीजेपी आगे दिखाई पड़ रही है.

पुणे में यह है स्थिति

  • बीजेपी: 19
  • एनसीपी: 7
  • शिवसेना: 1
  • कांग्रेस: 1

नासिक में बीजेपी आगे

नासिक में बीजेपी ने 8 सीटों पर बढ़त बनाई है, वहीं शिवसेना के पास अभी 5 सीटें नजर आ रही हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस 2 और एनसीपी और एमएनएस 1-1 पर हैं.

महाराष्ट्र में 10 नगर निगमों और 25 जिला परिषदों के लिए हुए चुनावों की मतगणना आज सुबह 10 से शुरू हो गई है. इस दौरान सबकी निगाहें मुंबई स्थानीय निकाय बीएमसी पर टिकी हैं. बीजेपी और शिवसेना ने 19 साल में पहली बार अलग होकर बीएमसी का चुनाव लड़ा है.

बीजेपी और शिवसेना की साख की टक्कर

चुनावों में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की साख दांव पर लगी है क्योंकि दोनों ने अपनी-अपनी पार्टियों के प्रचार की कमान संभाली थी. शिवसेना और बीजेपी ने मतगणना से पहले कर चुके हैं कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव में वे अपने बूते जीत दर्ज करेंगी.

21 फरवरी को हुआ था मतदान

बीएमसी और 9 नगर निकाय चुनावों में मंगलवार को वोटिंग हुई थी जिसमें जीत के लिए 114 सीटों की दरकार है. इन चुनावों में करीब 56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला, जबकि बीएमसी में 55 प्रतिशत मतदान हुआ था.

यहां देखें 2012 में हुए बीएमसी इलेक्शन के नतीजे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Feb 2017,10:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT