Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका ने भी लगाई Boeing 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर रोक

अमेरिका ने भी लगाई Boeing 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर रोक

सिविल एविएशन सेक्रेटरी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटोः Boeing)
i
null
(फोटोः Boeing)

advertisement

इथोपियन एयरलाइंस का विमान क्रैश होने के बाद भारत ने भी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों की उड़ानों पर बैन लगा दिया है. भारत में स्पाइस जेट के पास करीब 12 और जेट एयरवेज के पास पांच बोइंग 737 मैक्स 8 विमान हैं.

बता दें कि बीते रविवार को इथोपिया में हुए प्लेन क्रैश हादसे में 157 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें चार भारतीय भी शामिल थे. इसके बाद दुनिया के कई देशों ने भी इस मॉडल के विमानों की उड़ान को बैन करने का फैसला लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अमेरिका ने भी Boeing 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर लगाई रोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने का ऐलान किया.

बोइंग 737 विमान के पिछले पांच महीने में दूसरी बार हादसे का शिकार होने के बाद बढ़ते अंतरराष्ट्रीय और राजनीतिक दबाव के बीच उन्होंने यह घोषणा की,

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि हम बोइंग 737 मैक्स 8 और मैक्स 9 के सभी विमानों को उड़ान भरने से रोकने के लिए एक आदेश जारी करने जा रहे हैं.

DGCA की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

  • सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सेक्रेट्री प्रदीप सिंह खरोला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हालात की दी जानकारी
  • पैसेंजर्स को होने वाली परेशानियों के लिए सभी एयरलाइन कंपनियों से की बातचीत
  • प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि कल यानी गुरुवार का दिन काफी चैलेंजिंग होने वाला है
  • विस्तारा एयरलाइंस को इंटरनेशनल फ्लाइट्स की उड़ान के लिए मिली इजाजत
  • स्पाइसजेट ने कहा कि वो अपने सभी एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगा. स्पाइसजेट ने पैसेंजर्स की कंप्लेंट के लिए स्पेशल सेल भी बनाया है.
  • कल लगभग 30 से 35 फ्लाइट्स पर असर पड़ेगा.

कल का दिन होगा चैलेंजिंग

सिविल एविएशन सेक्रेट्री ने कहा कि आज स्पाइसजेट ने 14 फ्लाइट कैंसिल की. यह 500 फ्लाइट रोजाना ऑपरेट करती है जिसमें से 14 कैंसिल हुई. वो खुद ही अपने सभी पैसेंजर्स को सुविधा देने में सक्षम है. कल का दिन बेहद ही चुनौती भरा होने वाला है. क्योंकि आज आधे दिन के बाद फ्लाइट कैंसिल हुई थीं.

एयरलाइन कंपनियों से बातचीत

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सेक्रेट्री प्रदीप सिंह खरोला ने बोइंग 373 मैक्स विवाद पर कहा कि इन सभी फ्लाइट्स की उड़ान को रद्द किया गया है. हमने पैसेंजर्स को होने वाली परेशानियों के लिए प्लान तैयार करने के लिए एयरलाइन कंपनियों से बातचीत की है.

सभी एयरलाइन कंपनियों की मीटिंग शुरू

बोइंग 373 मैक्स 8 मामले में सभी एयरलाइन कंपनियों की मीटिंग शुरू हो चुकी है.यह इमरजेंसी मीटिंग सिविल एविएशन सेक्रेट्री ने बुलाई है. मीटिंग राजीव गांधी भवन में चल रही है.

जांच के लिए भेजा जाएगा ब्लैक बॉक्स

इथोपिया में उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद हादसे के शिकार बोइंग विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ जांच के लिए विदेश भेजा जाएगा लेकिन अभी यह तय नहीं है कि यह कहां जाएगा. इथोपियन एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जयंत सिन्हा बोले, सेफ्टी जांच पूरी होने तक बंद रहेगी सर्विस

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बोइंग 373 मैक्स 8 के मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा, एयरलाइंस, रेगुलेटर्स और एयरक्राफ्ट मैन्युफेक्चर्स से बात करने के बाद हमने पिछली रात को इन विमानों को ग्राउंडेड करने का फैसला लिया. ये सर्विस सेफ्टी जांच पूरी होने तक बंद रहेंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डोमेस्टिक एयरलाइंस का मार्केट शेयर

  • इंडिगो - 42.5%
  • स्पाइसजेट - 13.3%
  • एयर इंडिया - 12.2%
  • जेट एयरवेज - 11.9%
  • गो एयर - 8.7%
  • एयर एशिया - 5.3%
  • विस्तारा - 3.8%
  • अन्य - 3%

स्पाइस जेट ने रद्द की 14 फ्लाइट

डीजीसीए के बोइंग 737 मैक्स 8 विमान बैन करने के फैसले के बाद स्पाइस जेट एयरलाइंस ने अपने सभी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों को ग्राउंड कर दिया है. इसकी वजह से स्पाइसजेट को आज के लिए निर्धारित अपनी 14 उड़ानों को भी रद्द करना पड़ा है.

स्पाइसजेट ने कहा है कि बुधवार तक अतिरिक्त विमानों का प्रबंध कर लिया जाएगा. बयान में कहा गया है कि कंपनी के 76 विमानों में से 64 एयरक्राफ्ट ऑपरेशन में हैं. कंपनी ने कहा है कि वह पूरा प्रयास करेंगे कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो.

स्पाइसजेट ने कहा है कि उड़ानों के रद्द किए जाने की वजह से कुछ यात्री प्रभावित जरूर होंगे. लेकिन इनमें से कुछ यात्रियों को दूसरे विमानों में समायोजित करेंगे, जबकि बाकी यात्रियों का पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा.

बोइंग 737 मैक्स 8 विमान बैनः मिनिस्ट्री ने एयरलाइंस कंपनियों को दिया प्लान के साथ आने का निर्देश

सूत्रों की मानें तो सिविएल एविएशन मिनिस्ट्री ने स्पाइसजेट और जेट एयरवेज से कहा है कि वह इस बात का प्लान तैयार करके लाएं कि वह पहले से टिकट बुक करा चुके यात्रियों की यात्रा और तय रूट पर एयरक्राफ्ट्स का प्रबंध कैसे करेंगे. मिनिस्ट्री ने एयरलाइंस कंपनियों को ये हिदायत भी दी है कि यात्रियों पर किराए खर्च का अतिरिक्त बोझ न पड़े.

सिविल एविएशन सेक्रेटरी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

सिविल एविएशन सेक्रेटरी ने राजधानी दिल्ली में शाम 4 बजे सभी एयरलाइंस कंपनियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है.

इन देशों ने बैन की बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों की उड़ान

यूरोपीय संघ और कई देशों ने अपने-अपने हवाई क्षेत्र में 737 मैक्स 8 के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस विमान के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश नीदरलैंड है. इसके अलावा ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने भी बोइंग 737 मैक्स 8 के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है. तुर्की की एयरलाइन ने भी ऐलान किया है कि कुछ स्पष्टताएं आने तक वह इन विमानों का परिचालन नहीं करेगी.

वहीं नार्वे की एयर शटल एयरलाइन, दक्षिण कोरिया की ईस्टर जेट, दक्षिण अफ्रीका की कॉमैर ने भी इन विमानों से परिचालन नहीं करने का ऐलान किया है. सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, अर्जेंटीना और ओमान ने भी बोइंग 737 मैक्स विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

चीन ने घरेलू एयरलाइनों को सोमवार से ही इस विमान का परिचालन रोकने का आदेश दिया था. वहीं, इंडोनेशिया ने भी ऐसा ही किया है.

सिविल एविएशन मिनिस्टर ने क्या कहा?

सिविल एविएशन मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने कहा कि सचिव को निर्देंश दिए गए हैं कि यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए आकस्मिक योजना तैयार करने के लिए सभी एयरलाइंस के साथ एक आपातकालीन बैठक करें. यात्रियों की सुरक्षा के समझौता नहीं किया जा सकता. वहीं यात्रियों के सफर पर इसका न्यूनतम असर पड़े, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं क्योंकि उनकी सुविधा अहम है.

एक बयान में स्पाइस जेट ने कहा कि हम बोइंग और डीजीसीए के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं. हम हमेशा की तरह सुरक्षा को पहले स्थान पर रखना जारी रहेंगे. हम डीजीसीए के निर्देशों के अनुरूप पहले ही अतिरिक्त एहतियाती उपाय अमल में ला चुके हैं.

इथोपिया विमान हादसे में हुई थी 157 लोगों की मौत

इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान रविवार को इथोपिया के अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चार भारतीय समेत विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी.

बीते करीब पांच महीने में बोइंग 737 मैक्स 8 विमान दूसरी बार हादसे का शिकार हुआ है. पिछले साल अक्टूबर में लायन एयरलाइन का इसी श्रृंखला एक विमान इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

Published: 13 Mar 2019,11:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT